शहनवाज़ अहमद/ तसलीम अहमद
गाजीपुर। एक बाप की हत्या एक बेटा खुद कर दे वह भी केवल अंध विश्वास के चक्कर में पड़ कर तो इसको कलयुग ही कहा जायेगा। इस घोर कलयुग के दौर में यह संभव है। ऐसा ही कुछ हुआ है गाजीपुर जनपद के ज़मानिया कोतवाली क्षेत्र का। जहा एक बेटे और पोते ने ही मिलकर एक बुज़ुर्ग की जान केवल संपत्ति विवाद और अंधविश्वास के चक्कर में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दूसरे बेटे की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सूचना मिलते ही कोतवाल राजीव कुमार सिंह तथा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर यह घटना हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पुत्र डा। भृगुनाथ तिवारी की तहरीर पर भीष्मदत्त तिवारी, उसके पुत्र विद्यासागर, पुत्री कुसुम तिवारी तथा पत्नी रोशनावती देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मृतक के पुत्र डा भृगुनाथ का कहना था कि भीष्मदत्त करीब 20 वर्ष पूर्व परिवार से अलग होकर अपना प्राइवेट विद्यालय चलाने लगा। कुछ वर्ष पूर्व विद्यालय बंद हो गया था। इसके बाद वह पिता से जमीन बंटवारे और भूत प्रेत को लेकर आए दिन झगड़ा करता था। आज भी इन्हीं बातों को लेकर दोनों झगड़ा कर रहे थे और कहासुनी के बीच उसने और उसके पुत्र विद्यासागर ने लाठी-डंडे से प्रहार कर पिता की हत्या कर दी।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…