वरुण जैन
स्वार। उपजिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद भी सड़कों पर आवारा घूमने वाले गौवंशीय पशुओं के संरक्षण की नगर पंचायत प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है। बीते दिन उपजिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी आवारा घूमने वाले गौवंशीय पशुओं को आश्रय स्थल में रखने के सख्त निर्देश भी दिए थे। लेकिन एसडीएम के निर्देशों को भी अधिशासी अधिकारी ने हवा में उड़ा दिया।
यहाँ बता दे कि बीते दिन लॉक डाउन के निरक्षण पर निकले उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने जब सड़क पर आवारा घूमते हुए गौवंशीय पशुओं को देखा तो अधिशासी अधिकारी अवदेश मिश्रा की जमकर फटकार लगाई थी। जानकारी पर पता चला कि नगर पंचायत ने आवारा घूमने वाले गौवंशीय पशुओं के लिए आश्रय स्थल बना हुआ है। लेकिन यह आश्रय स्थल केवल दिखावे के लिए है। यहाँ गौवंशीय पशुओं के रख रखाव की कोई व्यवस्था नहीं है। उपजिलाधिकारी ने सभी आवारा गौवंशीय पशुओं को आश्रय स्थल में रखने के निर्देश भी दिए थे। उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र में बने आश्रय स्थल का निरक्षण भी किया था। लेकिन अधिशासी अधिकारी ने उपजिलाधिकारी के सख्त निर्देशों को हवा में उड़ा दिया। जिसके चलते गौवंशीय पशु अभी भी दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…