Categories: UP

जिलाधिकारी ने देर रात मोटरसाइकिल से रियलिटी चेक करने के लिए शहर के विभिन्न स्थलों का किया औचक निरीक्षण

गौरव जैन

रामपुर। शहर में लॉक डाउन के दौरान विभिन्न चौराहों पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की कार्यशैली एवं आमजन द्वारा लॉक डाउन के अनुपालन की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने देर रात मोटरसाइकिल से रियलिटी चेक करने के लिए शहर के ज्वालानगर, अजीतपुर, कोसी नदी पुल, मिस्टन गंज, शाहबाद गेट सहित विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने पूरे शहर का लगभग 2 घंटे भ्रमण किया तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मियों की सजगता एवं सक्रियता देखी। भ्रमण के दौरान निर्धारित पॉइन्ट पर पुलिस बल तो मौजूद रहे परंतु लोगों से पूछताछ करते हुए सक्रिय नहीं मिले। उन्होंने बताया कि दो स्थलों पर ही उन्हें रोका गया और पूछताछ भी की गई वही अन्य प्वाइंटों पर राहगीरों से बिना पूछताछ किए ही निर्बाध रूप से जाने दिया जा रहा था। इसके अलावा जगह-जगह कुछ व्यक्ति ऐसे भी मिले जिन्होंने मास्क नहीं पहना था। भ्रमण के दौरान एलआईसी चौराहे पर कांस्टेबल मोहित ने जिलाधिकारी को रोका तथा उनसे पूछताछ करते हुए घर से बाहर निकलने के कारण के बारे में भी पूछताछ की जिलाधिकारी बिना अपनी पहचान बताएं वापस आ गए तत्पश्चात उन्होंने कांस्टेबल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कांस्टेबल को शाबाशी देते हुए कहा कि वे सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते रहें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न इस महामारी में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को अधिक सक्रियता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन करने की आवश्यकता है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के अधिकारीगण इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने सेक्टर में किसी भी व्यक्ति के अनावश्यक आवागमन पर पूर्णता प्रतिबंध लगाए साथ ही उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित करें। जनपद स्तर के साथ ही तहसील एवं स्थानीय निकाय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिनका उद्देश्य प्रत्येक परिवार की मूलभूत जरूरतों की होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराना है और यह सुविधा इस लिए लागू की गई है क्योंकि अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलना आमजन के स्वास्थ्य के लिए बेहतर नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन सेवाओं को लाक डाउन के दौरान छूट दी गई है उनसे संबंधित कर्मियों को कार्यालय अथवा कार्यस्थल पर जाने से न रोका जाए परंतु उनसे पूछताछ एवं पहचान आदि भी सुनिश्चित की जाए। मार्गो पर निकलने वाले व्यक्तियों से उन्हें जारी किए गए पास अवश्य देखें जाएं। बिना पास के किसी भी व्यक्ति एवं वाहन को मार्ग पर आवागमन करने की कतई अनुमति नहीं दी जाएगी। सेक्टर पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि यदि कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से आवागमन करता है अथवा नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध जुर्माना सहित अन्य वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए। सार्वजनिक पार्कों में टहलने पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया है।

दवाओं सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर निरंतर निगरानी के साथ ही जमाखोरी, कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही भी सुनिश्चित होनी चाहिए। बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए यदि बिना मास्क पहने कोई व्यक्ति पाया जाए तो उसके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट सहित अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित हो।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

8 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

9 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

11 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

15 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

15 hours ago