Categories: Kanpur

खबर का हुआ असर – दिमागी बीमार युवती पर पुलिस की पड़ी लाठी की जाँच करेगे सीओ सीसामऊ

मु० कुमैल

कानपुर. गुरुवार को बजरिया थाना अंतर्गत सफी होटल के पास एक महिला कांस्टेबल ने एक मानसिक रोगी युवती पर डंडे बरसाए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और बात मीडिया में आ गई थी। हमारे द्वारा इस खबर को प्रमुखता के साथ उठाया गया। जिसके बाद एक्शन में आई कानपुर पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में जांच का आदेश दे दिया है, प्रकरण की जाँच सीओ सीसामऊ को सौपा गया है।

आपको बता दे जिस तेज़ी से युवती की पिटाई का वीडियो वायरस हुआ था, ठीक उसी तेज़ी से सोशल मीडिया पर ये भी वायरल होने लगा की शहर काजी हाजी कुद्दूस की शिकायत पर गैर जिम्मेदार दरोगा और युवती की पिटाई करने वाली महिला कांस्टेबल का तबादला हो गया है। इसके बाद जब हमने अधिकारियो से इसकी पुष्टि किया तो ज्ञात हुआ कि अभी न तो दरोगा का तबादला हुआ है और न ही महिला कांस्टेबल का। जब घटना पर सवाल किया गया तो जवाब मिला कि महिला रेड जोन में जा रही थी, इसलिए पुलिस ने रोका और मारा सीओ सीसामऊ को जांच के आदेश दिए गए है। जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

वैसे क्षेत्र में चर्चाओं के अनुसार पुलिस भले रेड जोन का हवाला देकर कॉन्स्टेबल और दरोगा को बचा रही है। जबकि महिला मानसिक रोगी है, उसे कैसे पता कि ये रेड ज़ोन है, उसकी सभी रिपोर्ट मानसिक रोगी होने का साक्ष्य है। बहरहाल, प्रकरण की जांच सीओ सीसामऊ को प्रदान किया गया है। जल्द ही जाँच शुरू होगी। देखना है जाँच रिपोर्ट के बाद क्या स्थिति होती है।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

1 hour ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

2 hours ago