Categories: Crime

खाना तकसीम करना पड़ रहा पुलिस को महंगा, खाना तकसीम कर रही पुलिस पर पथराव, चौकी इंचार्ज घायल

अहमद शेख

वाराणसी। लॉक डाउन के दौरान पुलिस को खाना तकसीम करना भी मुश्किल होता जा रहा है। इस दौरान लोग इस कदर भीड़ लगा रहे है कि सोशल डिस्टेंस का मायने भी खत्म होता जा रहा है। कुछ जगहों पर तो ऐसा लगता है जैसे खाना लेकर वो लोग उलटे पुलिस पर अहसान कर रहे है। इस दौरान अब खाने लेने वालो की तयदात अब भीड़ की शक्ल लेने लगी है और भीड़ कभी भी उत्तेजक हो सकती है। इसका जीता जागता उदहारण तब देखने को मिला जब खाना तकसीम कर रहे आदमपुर थाना क्षेत्र के मच्छोदारी चौकी इंचार्ज पर कतिपय लोगो ने पथराव कर डाला। पथराव से चौकी इंचार्ज राजकुमार को गंभीर चोट चेहरे पर आने का समाचार प्राप्त हो रहा है। वही एक अन्य दरोगा शमसुल कमर और एक सिपाही को हलकी चोट आई है।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार आज देर शाम को रात का खाना तकसीम करने के लिए मछोदरी पुलिस चौकी पर पैकेट आया था। रोज़ के मामूर के हिसाब से खाने की सभी पैकेट मछोदरी चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ पर रखकर खाना लेने वालो को फोन करके बुला लिया गया। इसी दौरान पास के दलित बस्ती के लोग भी खाना लेने आये। इस दौरान खाना लेने की जल्दी के बीच सोशल डिस्टेंस को ताख पर रख भीड़ लग गई। भीड़ ने एक दुसरे के आगे पीछे करने की कवायद शुरू होकर हंगामे जैसे स्थिति हो गई।

इस दौरान पुलिस ने लोगो को वापस अपने घरो में भेजा और थोड़ी देर बाद खाने की पैकेट देने की बात कही। इस दौरान कुछ युवक पुलिस से दूर खड़े होकर पुलिस को गलिया देने लगे। इस घटना से नाराज़ पुलिस कर्मी जब दलित बस्ती की गलियों में घुसे और लोगो को घर के अन्दर जाने को कहा। इसके बाद वापस लौटती पुलिस पर अचानक लगभग 50 लोगो ने हमला कर दिया और पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुवे इस घटना से पुलिस टीम वापस पिकेट के तरफ भागी। इस दौरान पुलिस कर्मियों को चोटे आई। चौकी इंचार्ज मछोदरी राजकुमार के चेहरे पर गंभीर चोट आई। वही एक अन्य दरोगा शम्सुल कमर के पीठ पर पत्थर लगने से चोट आई। पुलिस कांस्टेबलो को भी इस पथराव में मामूली चोटे आई।

घटना की सुचना पाकर कोतवाली और आदमपुर से पुलिस बल मौके पर पहुच गया। मौके पर थाना प्रभारी आदमपुर सतीश सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली सहित आसपास के सभी चौकी इंचार्ज ने मौके पर स्थिति सम्भाला। इस दौरान दो संदिग्धों को पूछताछ हेतु पुलिस ने हिरासत में लिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

1 day ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

1 day ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

1 day ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

1 day ago