ए जावेद/महताब आलम
वाराणसी। वाराणसी शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या नियंत्रण में थी। ये एक इलाके विशेष तक सीमित थी। मगर जब से दवा कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तभी से लगता है वाराणसी में कोरोना संक्रमण ने अपने चतुर्दिक पाँव फैला लिया है। अलग अलग इलाको में मिले इस दवा कारोबारी के कांटेक्ट ट्रेसिंग में आज तीन और कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए है। आज बुधवार को दोपहर में बीएचयू से आई रिपोर्ट में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वाराणसी में अब कोरोना वायरस से जुड़े 52 केस सामने आ चुके। वर्तमान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 43 पहुंच गई है। आठ लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं जबकि एक कारोबारी की मौत हो चुकी है।
आज सामने आये कोरोना संक्रमित मरीजों के केस में यह तीनों ही सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए व्यापारी के संपर्क के कारण टेस्टिंग के लिए आए थे। इनमें महमूरगंज के 43 वर्षीय एक दवा व्यवसाई हैं जो वाराणसी से दवाई खरीद कर बिहार में सप्लाई करते हैं। संक्रमित दूसरे व्यक्ति की पुराने व्यवसायी के पड़ोस में ही दुकान हैं, जिसकी आयु 25 वर्ष हैं और ये मैदागिन के रहने वाले हैं। तीसरा संक्रमित 29 वर्षीय सप्त सागर मंडी में एक दुकान में काम करने वाला कर्मचारी हैं। जो छोटी पियरी चौक के रहने वाले हैं।
ये लोग पुराने पॉजिटिव व्यवसायी से कांटेक्ट के कारण सैंपलिंग के लिये आये थे बुधवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही वाराणसी में कुल कोरना पॉजीटिव केस 52 हो गए हैं। पूर्व के 14 हॉट स्पॉट के अलावा इन तीन नई जगहों में भी अब हॉट स्पॉट बनाने की कार्यवाही की जा रही है, अधिकारियों के निरीक्षण के उपरांत शाम तक इन तीन स्थानों में कितने हॉट स्पॉट बनाए जाएंगे यह निर्धारित कर लिया जायेगा।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…