तारिक खान
प्रयागराज। जिले में शुक्रवार को प्रयागराज में कोरोना से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए। इनमें से एक शिवकुटी का रहने वाला है। जबकि दो अन्य युवक यमुनापार में शंकरगढ के रहने वाले हैं। बीमारी के लक्षण पाए जाने के बाद तीनों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद तीनों मरीजों को सीएचसी कोटवा कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं तीन मरीजों के पॉजिटिव मिलने से पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया। इलाके में चौकसी बढा दी गई।
प्रयागराज जिले में इससे पहले एक इंडोनेशियाई जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। जिसे शाहगंज स्थित एक मजिस्द से पकडा गया था। इलाज के बाद वह स्वस्थ हाे गया और उसकी रिपोर्ट दो बार लगातार निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं एक बार फिर से जिले कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। बताया जाता है कि शिवकुटी में संक्रमित पाया गया मरीज ई पास बनवाकर दो लोगों के साथ वाराणसी गया था। वहां से अकेले लौटा था।
मुंबई से लौटे हैं शंकरगढ के दोनों मरीज
जबकि शंकरगढ के दोनों मरीज मुंबई से लौटे हैं। अब तीन नए मामले मिलने के बाद पूरे जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। शिवकुटी व शंकरगढ़ क्षेत्र में भी विशेष अलर्ट कर दिया गया है। कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि तीनों मरीजों को लेवल वन के कोटवा बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…