गोपाल जी
पटना: एक तरफ जहा कोरोना का कहर नाजिल है वही दूसरी तरफ कोरोना वायरस के चक्कर में आए दिन प्रशासनिक लापरवाही और गलतियां उजागर हो रही हैं। बिहार की राजधानी पटना में इस बार ऐसा मामला सामने आया, जब एक कन्टेनमेंट ज़ोन में ऐसे अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई, जिनकी मौत दरअसल दो साल पहले हो चुकी थी।
प्रशासनिक अधिकारियों में बुधवार को उस वक्त डर का माहौल कायम हो गया था, जब एक अधिकारी की मौत की ख़बर फैलने के साथ ही यह चर्चा होने लगी कि अधिकारी का देहांत काम के दबाव के कारण हुआ। लेकिन जब जिला प्रशासन ने अधिकारी का इतिहास खंगाला, तो पुष्टि हुई कि अधिकारी राजीव रंजन, जो भवन निर्माण विभाग में कार्यरत थे, की मौत दो वर्ष पहले ही हो चुकी थी।
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसे अधिकारी का नाम सामने आ जाने की जांच की, तो पता चला, कि अतीत में राजीव रंजन ने मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया था, और जिला प्रशासन के डेटाबेस में उनका नाम अब तक मौजूद है, इसलिए जब अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की बात आई, तो उनका नाम भी निकल आया। इसके बाद उनके परिवार वालों ने जब उनका देहांत हो चुका होने की ख़बर दी, तो शुरुआत में मीडिया में कन्फ्यूज़न की वजह से पहले यह ख़बर फैल गई कि अधिकारी की मृत्यु बुधवार शाम को ही हुई है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…