फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी में कोविड-19 से निपटने की लड़ाई में जुटे पुलिस कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों के बचाव के लिए जिले में स्वयंसेवी समूहों ने पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंटस) बनाई है, जिसे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मंजूरी दे दी है 9 अप्रैल को बहुत मामूली बदलाव के साथ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस किट पर सहमति की मोहर लगा दी और खीरी में बनी इस किट की मांग भी की है.
जिले के लखीमपुर, इसानगर, निघासन, पलिया और गोला में 28 स्वयंसेवी समूह इस PPE किट को बनाने में लगे हैं. जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह का कहना है एक PPE किट की लागत करीब 550 रुपये आ रही है. पीपीई किट की बढ़ती मांग को देखते हुये स्थानीय स्तर पर इसको बनाने का विचार आया. लेकिन इसको बनाने में दिक्कत आ रही थी. रामटेरियल नहीं मिल पा रहा था. किट बनाने के लिए अच्छे स्तर का रा मटेरियल चाहिए. जो इसे पहनने वाले व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सके. हमने प्रयास करके और शासन स्तर पर बात करके अच्छा रामटेरियल को मंगवाया और इसको बनाने की शुरुआत कर दी। जिसमें बीडीओ डा विनय कुमार ने बताया कि पलिया ब्लाक में भी दो दिनों से महिलाये किट तैयार कर रहीं है जिसमें अभी तक बीस किट की महिलाओं के द्वारा तैयार की जा चुकीं हैं।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह ने स्वास्थ्य महानिदेशालय को धन्यवाद कहा उन्होंने ने हमारे जिले के स्वयंसेवी समूहों द्वारा बनायी गयी इस किट को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में इस पीपीई किट को न केवल हम अपने कर्मचारियों को बांटेंगे बल्कि दूसरे जिलों को भी भेजेंगे. यह कोरोना वायरस से निपटेने के लिए खीरी जिले का बेहतरीन योगदान है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…