Categories: Kanpur

देखे वायरल वीडियो – जब थाना बजरिया पुलिस ने मारा दिमागी मरीज़ महिला को लाठियों से

आदिल अहमद/ मोहम्मद कुमैल

कानपुर। लगातार एसएसपी अनंत देव तिवारी जनता हितों के लिए दिन रात मेहनत करते नज़र आते है, और साथ ही साथ जिले के सभी पुलिस कर्मियों को जनता से दुर्व्यवहार न करने की हिदायत देते रहते है। लेकिन वही बीच बीच मे पुलिस विभाग के कुछ लोग एसएसपी अनन्त देव की मेहनत पर पानी फेरते नज़र आते हैं। इस बार एक महिला कांस्टेबल की तस्वीर सामने आई है जिसकी लोग निंदा कर रहे हैं।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बजरिया थाना अंतर्गत सफी होटल के पास एक महिला कांस्टेबल एक युवती को लगातार डंडे मार रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद हमारी टीम ने जब इसकी सत्यता के लिए खोज बीन किया तो ज्ञात हुआ कि वीडियो में मार खा रही युवती थाना बजरिया क्षेत्र की ही निवासिनी है। हमारी टीम उक्त युवती के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और उसका लगभग 2014 से ईलाज चल रहा है। घटना के दिन वह घर पर बिना बताए ही अपनी दवा लेने निकली थी।

परिजनों ने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। इस घटना के बाद से ही वह बहुत ही डरी हुई है, वह अपनी दवा भी नही खा रही है। यही नही पीड़ित मानसिक रूप से बीमार युवती खामोश रह रही है। हमने जब पीड़ित युवती से बात किया तो उसने बताया कि बिना कुछ बात किये ही महिला कांस्टेबल मुझे मारने लगी। वहाँ कई पुरूष भी मौजूद थे। लेकिन पुलिस उन्हें नही मार रही थी। सिर्फ मेरे साथ ही मारपीट किया जो कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब महिला कांस्टेबल नाज़िया को डंडे मार रही थी तब कई पुरुष भी मौजूद थे जो कि न तो एस10 है और न ही सिविल डिफेंस में है।

अब सवाल ये उठता है कि जो पुलिस को चाय पानी कराते है उनके लिए कोई नियम कानून नही है क्या।।? अब देखना ये है कि मानसिक रोगी को डंडे से मारने वाली महिला कांस्टेबल के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है, और पुलिस के साथ हाथों में डंडा लिए घूम रहे लोगो पर क्या कार्यवाही होती है।।?

pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

1 hour ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

5 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

5 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago