Categories: Bihar

अवैध प्रेम प्रसंग में युवक की गला दबाकर हत्या

गोपाल जी

बिहार के लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के साबिकपुर पंचायत अंतर्गत दामोदरपुर गांव के समीप एक बगीचे में से पुलिस ने रविवार की सुबह एक युवक के शव को बरामद किया। जिसकी पहचान साबिकपुर निवासी स्व भूना सिंह के 32 वर्षीय पुत्र उदयशंकर सिंह उर्फ बौआ सिंह के रूप में की गयी, जिसकी गला दबाकर हत्या करने की बात कही जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बौआ सिंह शनिवार की रात घर से खाना खाकर अपने दामोदरपुर गांव स्थित बथान पर सोने के लिए चला गया था। वहीं रविवार की सुबह उसके शव को दामोदरपुर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप बगीचे से बरामद किया गया। जिस पर लोग आशंका जता रहे थे कि हत्या करने के बाद उसके शव को बगीचे में फेंका होगा।

सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर युवक के शव पर पड़ी तो उसकी जानकारी पहले मृतक के परिजनों को दी गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सिंह घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया। वहीं बाद में एसडीपीओ रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार घटना का मुख्य कारण साबिकपुर गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग बना है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा साबिकपुर निवासी दीपक पासवान की पत्नी बेबी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटनास्थल पर मौजूद मृतक की मां मीना देवी द्वारा अपने पुत्र की हत्या में गांव के ही बसंत दास के पुत्र राजीव दास का हाथ बताया जा रहा था। मृतक की मां ने पुलिस को बताया उसके बेटे की हत्या राजीव दास एवं उसके छोटे भाई तथा उसकी पत्नी ने मिलकर की है। घटना को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि मामला अवैध प्रेम-प्रसंग में हत्या किये जाने का सामने आ रहा है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। तत्काल आरोपित महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। विदित हो कि महिला का पति दीपक पासवान दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है जबकि उसकी पत्नी व दोनों पुत्र गांव में रहते हैं। मृतक के अलावा महिला के प्रेम-प्रसंग जाल फंसा था एक अन्य युवक-मृतक एवं ग्रामीण युवक में कई बार हो चुकी थी झपड़लखीसराय। साबिकपुर निवासी सह मृतक उदयशंकर उर्फ बौआ के अलावा गांव के ही उक्त महिला के प्रेम प्रसंग में युवक राजीव दास भी फंसा हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रेम-प्रसंग के कारण दोनों युवकों में हमेशा हिंसक झड़प हुआ करता था।

ग्रामीणों के अनुसार उक्त महिला दोनों युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाये हुए थी। जिसके कारण दोनों युवको आपस में ही मारपीट करते रहते थे। ग्रामीण इस बात से अच्छी तरह वाकिफ था। यही कारण है कि ग्रामीणों के द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं करते थे। महिला के साथ पूर्व में राजीव का प्रेम लीला रची। जिसके बाद इस प्रेम लीला में उदय शंकर ने इंट्री मारी थी। महिला एवं बौआ सिंह व राजीव का यह प्रेम लीला एक वर्ष पूर्व से ही चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि बौआ की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया। मृतक का गला दबाकर हत्या कर देना किसी एक व्यक्ति के वश की बात नहीं है। युवक की हत्या में तीन से चार लोग शामिल होंगे।

हालांकि पुलिस ने बेबी देवी को अपने कब्जे में हत्या का रहस्य खुलावने के लिये पूछताछ कर रही है। पुलिस ने महिला के साथ उसके दो बच्चे को भी साथ ले गये है। महिला पुलिस को इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में काफी मदद कर सकती है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

3 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

20 hours ago