Categories: UP

बुझे चुल्हो को रोशन करने में लगे हैं युवा समाजसेवी साधु तिवारी

प्रदीप दूबे”विक्की”

औराई भदोही। औराई थाना क्षेत्र के युवा समाजसेवी साधु तिवारी के द्वारा रोजाना कभी खद्यान तो कभी हरी सब्जियां व मास्क अपने क्षेत्रों में जाकर बितरण कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। लाकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए कुल अभी तक हजारों परिवारों को राहत सामग्री व मास्क का वितरण कर चुके हैं। युवा समाजसेवी साधु तिवारी अपने सेवा कार्य के कारण पूरे औराई क्षेत्र में चर्चित हैं। सबके सुख दुख में सबसे पहले पहुंचने वालों में इनका नाम है। सुख के क्षणों में युवा समाजसेवी साधु तिवारी भले ही न पहुंचे लेकिन दुःख के समय अपने क्षेत्र में निरंतर गरिबों असहायों के सेवा में लगें रहते हैं।

लाकडाउन में युवा समाजसेवी साधु तिवारी लोगों को जागरूक करने के साथ साथ मास्क एवम जरूरतमंद को खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं। अपने क्षेत्र की सभी गरिबों असहायों को इन्होंने खाद्यान्न व मास्क बितरण करके मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।

यह 30 वर्षिय समाजसेवी आज से नहीं अपने अध्ययन काल से ही समाज सेवा को अपना धर्म मान कर औराई क्षेत्र में नज़ीर पेश कर रहा हैं। लाक डाउन से लेकर अब तक हजारों गरिबों,असहायों के सहायक बन चुकें हैं। यह युवा समाजसेवी गरिबों असहायों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है। समाजसेवी साधु तिवारी ने कहा कि गरिबों असहायों की सहायता कर मुझे काफी सकुन मिलता है इनका दुःख मुझसे सहा नहीं जाता भगवान ने मुझे इस काबिल बनाया है कि मैं इनके सुख दुःख में सदैव खड़ा रहता हूं। युवा समाजसेवी की चर्चा सुनकर क्षेत्र वासी ढेरों सारी तारिफ कर रहे हैं। औराई निवासी साधु तिवारी इस संकट की घड़ी में कमजोर,गरिब, असहाय परिवारों के लिए देवदूत बनकर उभरे हैं।

यह समाजसेवी अपने सामाजिक कार्यों को अखबार में देना उचित नहीं समझता है वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने सामाजिक कार्यों को मिडिया में दे कर प्रचारित करना ठीक नहीं समझते हैं लेकिन मिडिया में कब तक आने से रुक सकती हैं। समाजसेवी सेवी ने बातों हीं बातों में कहा कि जहां पुरा देश लाक डाउन है वहीं रोज कमाने खाने वाले लोगों के सामने खाने पिने की समस्या उत्पन्न हो गई है ऐसे में सभी ब्यापार बंद है ऐसे में हमारी पुरी कोशिश है कि कोई भी गरीब, असहाय आदमी भुखा ना सोएं। इस महामारी से पुरा देश लड़ रहा है ऐसे में हमारा अपने सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि सभी भदोही जनपद वासी अपने आस-पास रह रहे गरिब, असहाय जरुरत मंदो की मदत करें। और घर में रहें सुरक्षित रहें और सरकार के आदेशों का पालन करें, तथा सोशल डिस्टेंस व लाक डाउन का पालन करें। और अपने आस-पास के जरुरत मंदो का मदद करें। गरिब असहाय परिवारों की सेवा सबसे बड़ा पुनित कार्य‌‌‌ हैं।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago