Categories: UP

पुल निर्माण में भारी संख्या में मजदूरों के कराया जा रहा था निर्माण कार्य, एसडीएम ने सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों के उल्लंघन पर किया कार्रवाई,

वरुण जैन

स्वार। पीएनसी पुल निर्माण में भारी संख्या में मौजूद मिले मजदूरों को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। एसडीएम ने मजदूरों सहित ठेकेदार के खिलाफ सोशल डिस्टेनसिंग के नियम उल्लंघन की कार्रवाई की है।

क्षेत्र के उत्तराखंड बॉर्डर पर पिछले काफी समय से पीएनसी पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिक संख्या में लोगों के एकत्र रहने पर पाबंदी है। ये नियम सभी संस्थानों पर भी लागू हैं। शुक्रवार की देर रात खनन के निरीक्षण को निकले उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता जब पीएनसी पुल के नीचे पहुँचे तो उन्होंने भारी संख्या में मजदूरों को एकत्र देखा। पूछताछ पर पता चला कि वे सभी मजदूर पुल के निर्माण कार्य मे लगे हैं। जिस पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की।

उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने ठेकेदार सिद्धार्थ सहित  सभी बीस मजदूरों के खिलाफ सोशल डिस्टेनसिंग का उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक रूम सिंह वघेल को निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। पीएनसी पुल निर्माण कराने वाले ठेकेदार सिद्धार्थ  अधिक संख्या में मजदूरों को रख कर निर्माण कार्य करा रहा था। जिसपर ठेकेदार सहित सभी मजदूरों के खिलाफ सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई की गई है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago