Categories: UP

शराब के शौकीन लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग जैसी सारी लक्ष्मण रेखाओं को डाला तोड़

गौरव जैन

रामपुर। यूपी के रामपुर में लॉक डाउन के तीसरे फेज में शराब की दुकानों को खोलने की छूट मिली है। रामपुर में लोग शराब के लिये कितना व्याकुल थे इसका नजारा सोमवार सुबह से ही दिखने लगा। दुकान खुलने का समय 10 बजे सुबह था लेकिन इससे काफी पहले शराब की दुकानों के सामने लोगों की लाइनें लग गई थी। लेकिन शराब की दुकानें सुबह की जगह दोपहर में खुली। शराब के शौकीन जल्दी से जल्दी अपना कोटा खरीदना चाह रहे थे। कोई एक बोतल लेता दिखा तो कोई तीन-चार बोतल किसी ने तो पेटी ही खरीद ली।

कई दुकानों के बाहर तो पुलिस को डंडे के बल पर लोगों को लाइनें लगवानी पड़ी। सोशल डिस्टेसिंग को ताक पर रखते हुए लोग शराब खरीदने के लिए भारी भीड़ जुटा कर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए। सरकार ने पुराना स्टॉक निकालने के लिये 7 दिन का समय ठेके वालो को दिया है लेकिन शौकीनों की ऐसी भीड़ देखकर लगता है कि पुराना स्टाक 2 दिन में ही खत्म हो जाएगा। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कुछ ठेके वालों ने लॉक डाउन में चुपके से दुकान से माल निकाल कर माल दुगुने तिगने रेटो में होम डिलीवरी तक कर दी ।

सोशल मीडिया पर खूब फोटो हो रही वायरल

शराब की दुकानों पर भीड़ की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। रविवार शाम को शराब की दुकानें खुलने पर सहमति बनने के बाद कई तरह के व्हाटसएप आने लगे थे। किसी फोटो में दिखा कि लोग दोनों हाथों में बोतल लेकर खुशी का इजहार कर रहे हैं तो कहीं अपना नम्बर आने के बाद खुशी दिखाते हुए फोटो खूब चर्चा में रही।
रामपुर में शराब के शौकीन लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग जैसी सारी लक्ष्मण रेखाओं को तोड़ डाला।

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

12-12 घंटे से ज्यादा डयूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को सोमवार को शराब दुकानों पर भी चहलकदमी करनी पड़ी। हॉट स्पॉट के बाहर के सभी थानेदार अपने इलाके में निरीक्षण करते दिखे। मिस्टन गंज के अनाजमंडी, हामिद गेट के पास, सिविल लाइंस , बिलासपुर रोड का राधा का मोड़, पुराना गंज व अन्य इलाकों में साथ ही बीयर की दुकानों पर लम्बी कतारें लगी रहीं। यहां तक की शराब के शौकीन लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग जैसी सारी लक्ष्मण रेखाओं को तोड़ डाला।

अब सवाल ये उठता है कि एक तरफ जहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए घरों से न निकलने पर जोर दिया जा रहा है और हर तरह के प्रयास किए जा रहें हैं वहीं दूसरी तरफ शराब के लिए भारी मात्रा में लोग घरों से बाहर निकल रहे है।क्या ऐसे में शराब की दुकान खुलने से भारी भीड़ जुटने से आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह नही हो सकती ।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

19 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

20 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

20 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

20 hours ago