Categories: UP

शराब के शौकीन लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग जैसी सारी लक्ष्मण रेखाओं को डाला तोड़

गौरव जैन

रामपुर। यूपी के रामपुर में लॉक डाउन के तीसरे फेज में शराब की दुकानों को खोलने की छूट मिली है। रामपुर में लोग शराब के लिये कितना व्याकुल थे इसका नजारा सोमवार सुबह से ही दिखने लगा। दुकान खुलने का समय 10 बजे सुबह था लेकिन इससे काफी पहले शराब की दुकानों के सामने लोगों की लाइनें लग गई थी। लेकिन शराब की दुकानें सुबह की जगह दोपहर में खुली। शराब के शौकीन जल्दी से जल्दी अपना कोटा खरीदना चाह रहे थे। कोई एक बोतल लेता दिखा तो कोई तीन-चार बोतल किसी ने तो पेटी ही खरीद ली।

कई दुकानों के बाहर तो पुलिस को डंडे के बल पर लोगों को लाइनें लगवानी पड़ी। सोशल डिस्टेसिंग को ताक पर रखते हुए लोग शराब खरीदने के लिए भारी भीड़ जुटा कर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए। सरकार ने पुराना स्टॉक निकालने के लिये 7 दिन का समय ठेके वालो को दिया है लेकिन शौकीनों की ऐसी भीड़ देखकर लगता है कि पुराना स्टाक 2 दिन में ही खत्म हो जाएगा। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कुछ ठेके वालों ने लॉक डाउन में चुपके से दुकान से माल निकाल कर माल दुगुने तिगने रेटो में होम डिलीवरी तक कर दी ।

सोशल मीडिया पर खूब फोटो हो रही वायरल

शराब की दुकानों पर भीड़ की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। रविवार शाम को शराब की दुकानें खुलने पर सहमति बनने के बाद कई तरह के व्हाटसएप आने लगे थे। किसी फोटो में दिखा कि लोग दोनों हाथों में बोतल लेकर खुशी का इजहार कर रहे हैं तो कहीं अपना नम्बर आने के बाद खुशी दिखाते हुए फोटो खूब चर्चा में रही।
रामपुर में शराब के शौकीन लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग जैसी सारी लक्ष्मण रेखाओं को तोड़ डाला।

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

12-12 घंटे से ज्यादा डयूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को सोमवार को शराब दुकानों पर भी चहलकदमी करनी पड़ी। हॉट स्पॉट के बाहर के सभी थानेदार अपने इलाके में निरीक्षण करते दिखे। मिस्टन गंज के अनाजमंडी, हामिद गेट के पास, सिविल लाइंस , बिलासपुर रोड का राधा का मोड़, पुराना गंज व अन्य इलाकों में साथ ही बीयर की दुकानों पर लम्बी कतारें लगी रहीं। यहां तक की शराब के शौकीन लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग जैसी सारी लक्ष्मण रेखाओं को तोड़ डाला।

अब सवाल ये उठता है कि एक तरफ जहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए घरों से न निकलने पर जोर दिया जा रहा है और हर तरह के प्रयास किए जा रहें हैं वहीं दूसरी तरफ शराब के लिए भारी मात्रा में लोग घरों से बाहर निकल रहे है।क्या ऐसे में शराब की दुकान खुलने से भारी भीड़ जुटने से आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह नही हो सकती ।

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

23 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

24 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

1 day ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

1 day ago