ए जावेद/ रोहित कुमार
वाराणसी। वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडियों के खुलने का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक किये जाने का विरोध करते हुवे आज लमही सब्जी मंडी के दुकानदारों ने अपनी सब्जियाँ सड़क पर फेक कर प्रशासन का विरोध किया।
गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने वाराणसी में सब्जी मंडियों के खुलने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कर दिया है। इस व्यवस्था से सब्जी कारोबारी व किसान नाराज हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर मंडी के खुलने का समय सुबह चार बजे से 11 बजे तक किए जाने की मांग उठाई है।
सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष गिरजा ने बताया कि सुबह सब्जी लेने तमाम ठेले वाले पहुंचते हैं। लेकिन आठ बजे कोई नहीं पहुंच रहा है। यदि फुटकर दुकानदार सुबह आठ बजे मंडी आएगा तो कब वह शहर में और गलियों में जाकर बेचेगा। उन्होंने बताया कि, रोज मंडी में लगभग 500 क्विंटल से ज्यादा कच्ची सब्जियां आती हैं।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…