तारिक आज़मी
वाराणसी। लैला मजनू, शिरी फ़रहात के प्यार के अफ़साने तो हमने काफी सुने है। मगर ये इश्क में एक दुसरे पर जान दे देने का और भी कई मामला सामने आया है। इस वाकये में भी इश्क के खातिर एक युवक लगभग 1300 किलोमीटर चलकर अपनी माशूक से मुलाकात करने चला आता है। एक मिस्ड काल पर प्यार हुआ, इसके बाद दोनों ने एक दुसरे से बातचीत शुरू कर दिया। मुलाकात का प्लान बनाया मगर प्लान सफल नही हो पाया और लॉक डाउन पुरे देश में लागू हो गया। मिलने का प्लान सफल नही हो पाया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में एक मां ने बेटी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने लड़की का मोबाइल नंबर ट्रैस करके खोजबगीन शुरू की। लड़की का लोकेशन वाराणसी के ही लंका क्षेत्र में मिला। पुलिस वहां पहुंची तो लड़की अपने प्रेमी के साथ थी। पूछताछ करने पर पता चला की युवती का प्रेमी गुजरात का रहने वाला है। दोनों ने पहले से ही मिलने का प्लान बनाया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण वह आ नहीं पा रहा था। फिर एक दिन वह अहमदाबाद से पैदल ही अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया।
युवक के आने का युवती को जैसे समाचार मिलता है वह तुरंत ही उससे मिलने की तरकीब निकाली और लड़की मंगलवार की देर शाम घर से साइकिल निकल पड़ी। गांव में ही साइकिल खड़ी करके अपने एक परिचित के साथ अहमदाबाद से आए प्रेमी से मिलने लंका पहुंच गई। अब इसके बाद शुरू हुआ एक हाईटेक ड्रामा। युवती को थाने लाया जाता है। इसके बाद भी युवती अपने घर जाने को तैयार नही हो रही था। इसके बाद लड़की की माँ और गाव वालो ने उसको समझा बुझा कर उसके घर भेजा गया और मामला ठंडा हुआ,
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…