तारिक आज़मी
वाराणसी। लैला मजनू, शिरी फ़रहात के प्यार के अफ़साने तो हमने काफी सुने है। मगर ये इश्क में एक दुसरे पर जान दे देने का और भी कई मामला सामने आया है। इस वाकये में भी इश्क के खातिर एक युवक लगभग 1300 किलोमीटर चलकर अपनी माशूक से मुलाकात करने चला आता है। एक मिस्ड काल पर प्यार हुआ, इसके बाद दोनों ने एक दुसरे से बातचीत शुरू कर दिया। मुलाकात का प्लान बनाया मगर प्लान सफल नही हो पाया और लॉक डाउन पुरे देश में लागू हो गया। मिलने का प्लान सफल नही हो पाया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में एक मां ने बेटी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने लड़की का मोबाइल नंबर ट्रैस करके खोजबगीन शुरू की। लड़की का लोकेशन वाराणसी के ही लंका क्षेत्र में मिला। पुलिस वहां पहुंची तो लड़की अपने प्रेमी के साथ थी। पूछताछ करने पर पता चला की युवती का प्रेमी गुजरात का रहने वाला है। दोनों ने पहले से ही मिलने का प्लान बनाया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण वह आ नहीं पा रहा था। फिर एक दिन वह अहमदाबाद से पैदल ही अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया।
युवक के आने का युवती को जैसे समाचार मिलता है वह तुरंत ही उससे मिलने की तरकीब निकाली और लड़की मंगलवार की देर शाम घर से साइकिल निकल पड़ी। गांव में ही साइकिल खड़ी करके अपने एक परिचित के साथ अहमदाबाद से आए प्रेमी से मिलने लंका पहुंच गई। अब इसके बाद शुरू हुआ एक हाईटेक ड्रामा। युवती को थाने लाया जाता है। इसके बाद भी युवती अपने घर जाने को तैयार नही हो रही था। इसके बाद लड़की की माँ और गाव वालो ने उसको समझा बुझा कर उसके घर भेजा गया और मामला ठंडा हुआ,
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…