प्रमोद कुमार
बलिया. बिचौलियों का बड़ा चमत्कार जारी है। इस चमत्कार को आज सोमवार को एसडीएम अशोक चौधरी व सीओ बैरिया अशोक कुमार सिंह ने पकड़ा और कड़ी कार्यवाही किया। घटनाक्रम के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दोनों अभी शुरू नहीं हुए एक क्रय केंद्र पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लगभग एक हजार कुंतल गेहूं का भंडार हो चुका था। ये किसका था, ये बताने वाला वहां कोई नहीं था।
एसडीएम ने बरामद गेहूं के कमरों को सील कर एमआई रानीगंज प्रदीप जायसवाल की सुपुर्दगी में दिया है। एमआई ने गंगापुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार यादव व साधन सहकारी समिति हनुमानगंज-मानगढ़ के अध्यक्ष सन्तोष यादव को सील गेंहू से भरे कमरों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है।
एसडीएम बैरिया अशोक चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंगापुर ग्राम पंचायत के हनुमानगंज-मानगढ़ साधन सहकारी समिति पर अवैध रूप से काला बाजारी के लिए सैकड़ों कुंतल गेहूं रखा है। जब वे सीओ बैरिया व एमआई रानीगंज के साथ मौके पर पहुंचे तो साधन सहकारी समिति हनुमानगंज व उसी कैंपस में बने अंबेडकर सामुदायिक भवन गंगापुर में ताला लटक रहा था।
ताला तोड़ गया तो कमरे के भीतर सरकारी बोरियों में 50 किलो के पैकेट में भर कर गेंहू रखा मिला। उन्होंने साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष सन्तोष यादव से यह जानने का प्रयास किया कि गेहूं किसका है तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। एसडीएम ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। वहां से निर्देश मिलने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर आदि की कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले कि बीते 30 अप्रैल को इस क्रय केंद्र को खोलने का आदेश जारी हो चुका है, लेकिन अभी बांट-माप विभाग की एनओसी नहीं मिलने से शुरू नहीं हो सका है। ये क्रय केंद्र बैरिया तहसील क्षेत्र के गंगापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत साधन सहकारी समिति हनुमानगंज-मानगढ़ में गांधी चबूतरा के प्रांगण में बनाया गया है। यही अंबेडकर सामुदायिक भवन में गेहूं अवैध रूप से रखा गया था। बोरियों पर सरकारी खाद रसद विभाग वर्ष 2019-20 लिखा था।
50 किलो गेहूं की क्षमता वाली प्लास्टिक व जूट की 1201 बोरियां और साधारण 96 बोरियों में रखा गेहूं बरामद हुआ है। इसी कैंपस में स्थापित साधन सहकारी समिति लिमिटेड हनुमानगंज-मानगढ़ के दो कमरों का ताला तोड़ने पर कुल 638 बोरी गेंहू बरामद हुआ। इस छापेमारी में कुल 967.50 कुंटल गेहूं बरामद हुआ, जिसकी कीमत 18 लाख 62 हजार 438 रुपये बताई जा रही है।
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…
तारिक आज़मी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ…
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…