Categories: UP

शहर बनारस में नही टूट रही कोरोना की चेन, तीन और केस मिले पॉजिटिव

फुल मुहम्मद लड्डू/अहमद शेख

वाराणसी। अमन-ओ-सुकून तथा मौज मस्ती के शहर बनारस में कोरोना की चेन टूटती हुई नही दिखाई दे रही है। एक दो दिनों के सुकून के बाद कोई न कोई मामला लगातार सामने आ रहा है। इसी क्रम में आज तीन और कोरोना संक्रमितो के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मच गया है। तीन में एक केस दिल्ली के मेदाता अस्पताल से कैंसर का इलाज करवा कर वापस आये दारानगर निवासी एक शिक्षक है। वही दो अन्य का सम्बन्ध पूर्व में जैतपुरा निवासी कोरोना संक्रमित बुनकर से है। दो संक्रमितो में एक कमालपुरा तथा दूसरा आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानी टोला का निवासी है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है।

Demo Pic

इसके अलावा एक राहत की खबर ये है कि तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज किया गया है। पांच को अस्पताल से छूट्टी के मिलने बाद अब तक 50 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि अब आइसोलेशन वार्ड में 34 मरीज भर्ती हैं।

सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि दारा नगर निवासी मरीज में सोमवार को कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। बताया कि मेदांता में कैंसर के इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनमें कोरोना के लक्षण बताए थे।

जिसके बाद वाराणसी आने के बाद रविवार को ईएसआई हॉस्पिटल में सैम्पल लिया गया था। आईएमएस बीएचयू के माइक्रो बायोलॉजी लैब से शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद घर के सदस्यों को होम क्वारंटीन कर दिया गया। इसके अलावा जैतपुरा में पहले से संक्रमित पावरलूम संचालक के संपर्क में आए 24 और 32 वर्ष के दो युवकों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

सीएमओ ने बताया कि सोमवार को ही जयप्रकाश नगर, शिवाजी नगर और सिगरा से भर्ती तीन पुलिसकर्मियों और दवा कारोबारी के सम्पर्क में आकर संक्रमित हुए पियरी और सुजाबाद के दो लोगों की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है। सीएमओ के मुताबिक, बीएचयू की वायरोलॉजी लैब से सोमवार को मिली 92 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। हॉट स्‍पॉट की संख्‍या बढ़कर 30 हो गई है। इनमें से सात हॉट स्‍पॉट ग्रीन व ऑरेंज जोन में आ चुके हैं।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

12 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

13 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

13 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago