फुल मुहम्मद लड्डू/अहमद शेख
वाराणसी। अमन-ओ-सुकून तथा मौज मस्ती के शहर बनारस में कोरोना की चेन टूटती हुई नही दिखाई दे रही है। एक दो दिनों के सुकून के बाद कोई न कोई मामला लगातार सामने आ रहा है। इसी क्रम में आज तीन और कोरोना संक्रमितो के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मच गया है। तीन में एक केस दिल्ली के मेदाता अस्पताल से कैंसर का इलाज करवा कर वापस आये दारानगर निवासी एक शिक्षक है। वही दो अन्य का सम्बन्ध पूर्व में जैतपुरा निवासी कोरोना संक्रमित बुनकर से है। दो संक्रमितो में एक कमालपुरा तथा दूसरा आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानी टोला का निवासी है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है।
इसके अलावा एक राहत की खबर ये है कि तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज किया गया है। पांच को अस्पताल से छूट्टी के मिलने बाद अब तक 50 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि अब आइसोलेशन वार्ड में 34 मरीज भर्ती हैं।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि दारा नगर निवासी मरीज में सोमवार को कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। बताया कि मेदांता में कैंसर के इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनमें कोरोना के लक्षण बताए थे।
जिसके बाद वाराणसी आने के बाद रविवार को ईएसआई हॉस्पिटल में सैम्पल लिया गया था। आईएमएस बीएचयू के माइक्रो बायोलॉजी लैब से शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद घर के सदस्यों को होम क्वारंटीन कर दिया गया। इसके अलावा जैतपुरा में पहले से संक्रमित पावरलूम संचालक के संपर्क में आए 24 और 32 वर्ष के दो युवकों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
सीएमओ ने बताया कि सोमवार को ही जयप्रकाश नगर, शिवाजी नगर और सिगरा से भर्ती तीन पुलिसकर्मियों और दवा कारोबारी के सम्पर्क में आकर संक्रमित हुए पियरी और सुजाबाद के दो लोगों की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है। सीएमओ के मुताबिक, बीएचयू की वायरोलॉजी लैब से सोमवार को मिली 92 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। हॉट स्पॉट की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इनमें से सात हॉट स्पॉट ग्रीन व ऑरेंज जोन में आ चुके हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…