आफताब फारुकी
डेस्क. कोरोना संक्रमण जहा पूरी दुनिया को अपने आगोश में सामने को बेताब दिखाई दे रहा है वही, इस वायरस का संक्रमण तेज़ी के साथ उत्तर प्रदेश में अपना पैर फैला रहा है। इसकी बढती हुई संख्या से इंसानियत खौफज़दा हो चुकी है। इस संक्रमण की चपेट में आकर प्रदेश के 74 जिलों के कुल 3600 के करीब मरीज संक्रमित हो चुके है। प्रदेश में सोमवार को 115 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि 105 को डिस्चार्ज किया गया।
इन कोरोना संक्रमण मामले में जालौन जिले में आज कोरोना के तीन और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसमें से एक तिलकनगर उरई, एक पटेलनगर कोंच रोड और एक सूर्य नगर उरई का है। जालौन में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 33 हो गई है। वही कन्नौज में आज कोरोना के पांच और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये सभी लोग 9 मई को मुंबई से ऑटो से लौटे थे। कन्नौज जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।
इसके अलावा सिद्धार्थनगर में आज पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। सभी को बर्डपुर स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इस जाँच में मुम्बई से अपने गृह जनपद गोरखपुर जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बरडाड लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह 30 अप्रैल को मुंबई से गोरखपुर लौटा था। उसे गांव के प्राथमिक स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मुंडेरवा स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
वही फर्रुखाबाद जिले में छह और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी को एंबुलेंस से कन्नौज के तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फर्रुखाबाद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है। इस संक्रमण ने जानो का सौदा करना भी शुरू कर दिया है इस दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से तीसरी मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-19 निवासी 60 वर्षीय मरीज की सोमवार देर रात मौत हो गई। मरीज का शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
फिरोजाबाद में मंगलवार सुबह आई 134 रिपोर्ट में से 133 निगेटिव हैं, जबकि एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज का वार्ड ब्वॉय है। एक और संक्रमित के साथ जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 180 हो गई है। लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को 1019 सैंपलों की जांच की गई, जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट आई है। उनमें से 10 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…