Categories: Kanpur

कानपुर में जारी है कोरोना का कहर, मिले और 10 कोरोना संक्रमित

आदिल अहमद

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगातार हाटस्पॉट इलाकों में नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह जीएसवीएम की कोविड लैब में 207 सैंपल लगाए गए। जिसमें 10 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कर्नलगंज रेड जोन में शुक्रवार को 10 और लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है।

कर्नलगंज मोहल्ले में सात और इससे जुड़े बजरिया में तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इनमें पांच महिलाएं हैं। कर्नलगंज क्षेत्र की महिलाओं में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब शहर में कोरोना संक्रमित कुल लोगों की संख्या 220 हो गई है। शुक्रवार शाम को 280 सैंपल की रिपोर्ट आई है।

इनमें 10 पॉजीटिव निकले है। शहर की पहली कोरोना पॉजीटिव रोगी की मौत 14 अप्रैल को कर्नलगंज में हुई थी। उसके बाद इस क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किया गया। उसके बाद से यहां संक्रमण की चेन लगातार लंबी होती चली रही है। कर्नलगंज रेड जोन का दायरा बढ़ता जा रहा है।

गुरूवार को केवल तीन मरीज मिलने की वजह से जहां कुछ राहत मिली, वहीं शुक्रवार को एक साथ कोरोना पॉजीटिव के 10 मरीज सामने आए हैं। यह सभी कोरोना संक्रमित कर्नलगंज और बजरिया से जुड़े हुए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि 198 सैंपल ऐसे भी हैं, जो निगेटिव आए हैं शुक्रवार को 208 सैंपल की रिपोर्ट के बाद आयी है जिसमें 198 सैंपल निगेटिव पाए गए।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से दो बार जांच रिपोर्ट आई। गुरुवार दोपहर 71 और देर शाम 118 यानी कुल 189 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। उसमें तीन पॉजिटिव मिले। इसमें परेड के कल्लूमल बागीचा की 20 वर्षीय एवं 23 वर्षीय युवतियां और तलाक महल के कोरोना पॉजिटिव पाए गए पत्रकार के 68 वर्षीय पिता भी शामिल हैैं। सीएमओ डॉ।अशोक शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को कुल 189 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। तीन पॉजिटिव और 78 डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ और कलक्टरगंज के गल्ला व्यापारी के स्वजनों समेत 186 लोग निगेटिव पाए गए।

वही कानपुर के कोरोना संक्रमितों के आकड़ो में भी असमंजस की स्थित है जहाँ सीएमओ द्वारा 219 पॉजिटिव और एक्टिव केस 198 बताया जा रहा है वही लखनऊ कंट्रोल रूम से जारी रिपोर्ट में 222 पॉजिटिव का आंकड़ा आया है। बहरहाल, आकडे कुछ भी हो मगर शहर कोरोना के शिकंजे में कसता जा रहा है।

फिलहाल हॉट स्पॉट शहर में जो बनाये गए है वह इस तरह है – चंद्र गंगा अपार्टमेंट, किदवईनगर, खैर मस्जिद, मछरिया, नौबस्ता, नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया, नौबस्ता, मदरसा हिदायत उल्लाह, मछरिया, नौबस्ता, बड़ी मस्जिद, बरीपाल, सजेती, रहमनिया मस्जिद, घाटमपुर, कजियानी मस्जिद, घाटमपुर, मछलीवाला हाता, ग्वालटोली, अशरफाबाद, जाजमऊ, रोशन नगर, कल्याणपुर, हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार, शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार, हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार, हलीम मुस्लिम स्कूल, चमनगंज, मुन्नापुरवा बजरिया, हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज, तिकुनिया पार्क, कर्नलगंज, सूफा मस्जिद, बाबूपुरवा, बिलाल मस्जिद, मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा, फेथफुलगंज, रेलबाजार, कैंट आवासीय परिसर, लालकुआं, बाबूपुरवा, प्रेम नगर, चमनगंज, मुन्नापुरवा, तलाक महल, मसवानपुर, अनवरगंज थाना, रायपुरवा थाना, कैंट थाना, कोतवाली थाना, पुलिस लाइन,  कलक्टरगंज, के अलावा अन्य 5 इलाके हॉट स्पॉट बनाये गए है।

 

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

1 hour ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

2 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

3 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

3 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

3 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

23 hours ago