अहमद शेख
वाराणसी। शहर बनारस में कोरोंना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। पुराने मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में आज फिर 4 मरीज़ मिले है। इनमे दो पोस्ट ऑफिस के काम करने वाले पॉजिटिव मरीज़ के कांटेक्ट ट्रेसिंग में सामने आये है जबकि दो अन्य कादीपुर खुर्द के अधिवक्ता की कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले है। इस प्रकार वाराणसी में मंगलवार को कोरोना वायरस से चार और लोग संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कोरोना मामलों की संख्या कुल 68 हो गई है। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। चारों मरीज पहले से बने हॉटस्पॉट इलाके से संबंधित हैं, इसलिए जिले में फिलहाल कोई नया हॉटस्पॉट नहीं बनाया जा रहा है। चार मरीजों के मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। जिसमें वर्तमान में 54 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें 13 ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। इस प्रकार वाराणसी में अब भी 54 एक्टिव केसेस है।
अब तक वाराणसी जिले में कुल 25 हॉटस्पॉट बन चुके हैं जिनमे बाग बरियार सिंह, मदनपुरा, बजरडीहा, रेवड़ी तालाब, सूर्या विला (महमूरगंज), लोहता का अलावल, गंगापुर, नक्खी घाट का दीनदयाल पूरा, पितरकुंडा, काजीपुरा खुर्द सोनिया, मड़ौली, अर्जुनपुर, संजय नगर कालोनी, जेरगुलर, सप्तसागर, हरतीरथ, काशीपुरा, छोटी पियरी, चोलापुर, दानगंज और सुजाबाद हैं। मिले अन्य चार मरीजों के क्षेत्र पहले से ही हॉट स्पॉट है तो नया हॉट स्पॉट बनने की संभावना नही है।
अभी भी लखनऊ से है 239 की कोरोना जांच रिपोर्ट का है इंतजार
लॉक डाउन में थोडा छुट क्या मिली जनता बेफिक्र हो चुकी है। वही बेमतलब का टहलना घूमना और बेमतलब का घर से बाहर निकलना शुरू हो चूका है। आम जनता की इस बेफिक्री के बीच वाराणसी का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी और मामले को लेकर परेशान है।
जिला प्रशासन की परेशानी का मुख्य कारण केजीएमयू लखनऊ से रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी है। एक मई से तीन मई के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से 283 नमूने कोरोना से संबंधित जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था। इस क्रम में एक मई को 45, दो मई को 87 और तीन मई को 151 नमूने भेजे गए थे। तीन मई को केजीएमयू से महज 44 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और दो पुराने केस की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अभी 239 रिपोर्ट केजीएमयू से आनी बाकी है।
बताते चले कि बीते दिनों बीएचयू की महिला वैज्ञानिक के कोरोना पॉजिटिव होने से माइक्रोबायोलाजी विभाग को बंद कर दिया गया था। सैनिटाइजेशन का काम हो चुका है। मंगलवार शाम से लैब में कोरोना जांच से संबंधित टेस्टिंग शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में उम्मीद है कि बुधवार से रिपोर्ट मिलने में तेजी आएगी।
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…