बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा (मऊ). वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आम लोगों का जनजीवन काफी कठिन और संघर्ष के परिस्थिति से गुजर रहा है।स्थानीय बाजार में आज पुलिस द्वारा माइक से घोषणा की गई की वही दुकानें खुलेगी, जो लोग ऑनलाइन पास बनवा लेंगे। ऑनलाइन पास के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है और रजिस्ट्रेशन उन्हीं का है जो बड़े दुकानदार हैं मतलब जिनके पास जीएसटी नंबर है।
लगभग 90% दुकानदार ऐसे हैं स्थानीय बाजार में जो छोटे दुकानदार हैं और किसी तरह अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं।आखिर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं है तो उनका ई-पास कैसे बनेगा। ई-पास नहीं बनेगा दुकान नहीं खोलेंगे तो उनकी आजीविका कैसे चलेगी। 2 महीने तो जैसे तैसे चल गया, छोटे दुकानदार भूखमरी के कगार पर आ जाएंगे। एक तरफ शासन जोर शोर से इस बात का प्रचार प्रसार कर रहा है कि आम आदमी को गरीबों को मजदूरों को छोटे लोगों को शासन द्वारा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
वहीं दूसरी तरफ इस तरह का नियम बनाकर घोषणा करके छोटे दुकानदारों के पेट पर लात मारने का प्रयास किया जा रहा है जो काफी चिंतनीय विषय है। स्थानीय दुकानदारों ने संबंधित शासन प्रशासन से आवाज उठाई है। इस दिशा में गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जिला प्रशासन इस पर विचार करें ताकि छोटे दुकानदार भुखमरी की कगार पर आने से बच सकें।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…