Categories: UP

गाजीपुर जिले में लाकडाउन-3 शासनादेश के बाद तय होगी जिले में छूट

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुर जिले को आरेंज जोन में रखा गया है तथा कुछ दुकानों को खुलने की छूट भी दी जा रही है। लाकडाउन के तीसरे चरण में जिले में लोगों को किस प्रकार की सहूलियतें दी जाएगी, इसे लेकर जिला प्रशासन अभी शासनादेश का इंतजार कर रहा है। इधर रविवार को जिले भर के चट्टी, चौराहों पर एक बार फिर सक्रियता दिखी। अधिकारी दिन भर भ्रमण कर बैरिकेडिंग, रेडजोन एरिया आदि पर ड्यूटीरत कर्मचारियों को निर्देश देते रहे। शहर तथा दिलदारनगर में बनाए गए हाट स्पाट इलाकों में अभी सख्ती जारी है। जिले तथा बिहार राज्य की सील सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई।शहर में सुबह बाजारों में थोड़ी चहल-पहल दिखी लेकिन कुछ ही देर बाद सन्नाटा पसर गया। बाजारों में अधिक देर तक लोगों को नहीं रहने दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एस डी एम सदर प्रभाष कुमार आदि चक्रमण करते रहे। दिलदारनग क्षेत्र में पड़ने वाले बिहार राज्य की सभी सीमाएं सील है, जहां से किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। वहां पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। गहमर थाना के देवल तथा बारा सीमा का भी अधिकारी भ्रमण कर जायजा लेते रहे। कहा कि हर हाल में लाकडाउन का पालन किया जाना चाहिए। मुहम्मदाबाद पुलिस सड़क पर बेवजह घूमने वालों से सख्ती से पेश आ रही है।

तहसील चौराहा तथा शाहनिंदा रोड पर घूम रहे लोगों को घर भेज दिया गया। भांवरकोल सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और इसका उल्लंघन करने वालों को पुलिस जगह-जगह सबक भी सिखाती रही। दुल्लहपुर व भुड़कुड़ा विभिन्न इलाकों में घूम कर लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह लाउडस्पीकर के माध्यम से करते रहे। देवकली के विभिन्न जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा। सैदपुर, जंगीपुर, खानपुर, नंदगंज,बहरियाबाद, औड़िहार, बिरनो, जमानिया, सैदपुर, करंडा, सेवराई, कासिमाबाद आदि क्षेत्रों में भी यही स्थिति दिखाई दी।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

3 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

3 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago