आदिल अहमद/यश कुमार
कानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के रामलीला प्रांगण स्थित काठ बाजार में गुरुवार रात करीब दस बजे आंधी एवं बारिश के बाद बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। अग्निशमनकर्मी लाखन सिंह दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे थे लेकिन आग का विकराल रूप देख कर वह भी हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह को दी।
बताया जाता है कि आग में 18 दुकानें जल गईं। करीब पचास लाख रुपये का सामान जल जाने का अनुमान है जबकि विभाग ने प्रारंभिक छानबीन में करीब बीस लाख के नुकसान का आकलन किया है। इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी बृहस्पतिवार को देर रात तक मौके पर डटे रहे।
आग बुझाने के लिए जिले की आठ गाड़ियों के साथ ही आगरा एवं मैनपुरी जिले की दो-दो गाड़ियां तथा एक गाड़ी हजरतपुर की शामिल थी। सीएफओ जशवीर सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना करीब दस बजे मिली थी। तीन बजे करीब आग को काबू में कर लिया था। हालांकि आग पर पानी डालने का क्रम सुबह तक चलता रहा। इस दौरान आगरा से फायरब्रिगेड की गाड़ी चंद्रशेखर नामक चालक लेकर आया था। आग बुझाने के लिए टीम लगी थी वह पास खड़े थे। इसी दौरान एक रेडीमेट की दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी (मिस्ट) के चालक ने इतनी तेजी से गाड़ी को पीछा किया कि चंद्रशेखर उक्त गाड़ी मिस्ट के टायर के नीचे आने से बच गए। पीछे टक्कर लगने से गिरने के बाद वह फुर्ती से पलटी मार गए। उनके हाथ में खून बहने लगा था।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…