तारिक खान
वाराणसी। पूर्व सासद और बाहुबली धनञ्जय सिंह और करीबी विक्रम सिंह को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहा धनञ्जय सिंह को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। धनञ्जय सिंह के द्वारा अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देकर राहत माँगा गया था, जिसे अदालत ने ख़ारिज कर दिया। धनञ्जय सिंह सहित चार पर जौनपुर शहर के पचहटिया में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रोजेक्ट मैनेजर ने अपहरण और धमकी का मुकदमा दर्ज करवाया है। गिरफ़्तारी लाइन बाज़ार थाने द्वारा किया गया है।
वहां धनंजय सिंह ने पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए एसटीपी निर्माण के लिए सामग्री की आपूर्ति लेने का दबाव बनाने लगे। उनकी ओर से दी जा रही सामग्री की खराब गुणवत्ता का हवाला देते हुए आपूर्ति लेने में असमर्थता जताई तो अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की। उन्हें हिदायत दी गई है कि अगर वह उनकी बात नहीं मानते तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसी तहरीर के आधार पर लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह, उनके करीबी विक्रम सिंह और दो अन्य के खिलाफ अपहरण, धमकी देने, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। देर रात शहर के कालीकुट्टी स्थित आवास पहुंचकर पुलिस ने पूर्व सांसद और बाहुबली धनञ्जय सिंह को गिरफ्तार किया है।
पूर्व सांसद और बाहुबली ने लगाया मंत्री गिरीश चन्द्र यादव पर एसपी की मिलीभगत से साजिशन फ़साने का आरोप
अदालत परिसर के बाहर धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुवे कहा है कि वह व्यक्तिगत द्वेष और ठेकेदारी के विवाद में साजिश के तहत फंसा रहे है, जिसमे जौनपुर के एसपी की भी मिलीभगत है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जल्द ही इन्साफ मिलेगा।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…