Categories: CrimeSpecial

वाराणसी – वायरल हुआ वीडियो देखे, जब कथित गौरक्षक ज़हीर बाबा उर्फ़ अबू हुरैरा पहुचे पक्की बाज़ार और तलाशने लगे हर घर में ……

तारिक आज़मी

वाराणसी। देश में लॉक डाउन से जहा आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है। लोग जो साहिब-ए-हैसियत है वह गरीबो को अन्न और भोजन आदि का वितरण कर रहे है। लोग भले सोशल डिस्टेंस रखे मगर दिलो को करीब रख रहे है। जहा कय्यूम, रामकुमार के परिवार की फिक्र कर रहे है तो राधा किशन करीम के घर अनाज भेजवाने में हिचक नही रहे है। वही दूसरी तरफ फर्जी तरीके से धन कमाने वालो और भभकी देने वालो की भी कमी इस समाज में नहीं रही है। जहा लोग केवल भभकी और अपनी राजनैतिक रोटी सेक कर खुद का जेब भरने का भी प्रयास कर रहे है। खुद की कारस्तानियो को दुसरे के कंधे पर डालना, किसी को समाज में फर्जी तरीके से रुसवा करने की कोशिश करना ऐसे खलिहर लोगो का काम होता जा रहा है और लोग टाइम पास के तौर पर कर रहे है। अथवा कुछ लोग थोड़े धन उगाही के हेतु सतत प्रत्यत्नशील है।

ऐसे ही एक वाकया पिछले पिछले हफ्ते के आखिर में हुआ कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले पक्की बाज़ार में जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुआ कुछ इस प्रकार से कि कोनिया के रहने वाले खुद को कथित गौरक्षक कहने वाले और विवादों के बीच रहने में बड़ा नाम कमाने वाले एक सज्जन जिनके माता पिता ने तो उनका नाम अबू हुरैरा रखा था, मगर जवानी की दहलीज़ पर कदम रखने के बाद उन्होंने खुद से खुद का नया नामकरण कर डाला ज़हीर बाबा। यानी अब वो हो गए ज़हीर बाबा उर्फ़ अबू हुरैरा। सज्जन खुद को गौरक्षक बताते हुवे पहुच गए पक्की बाज़ार।

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खुद के बुलेट मोटरसायकल पर गौरक्षक का नंबर प्लेट के जगह बोर्ड लगाये ज़हीर बाबा पक्की बाज़ार के कुरैशियो (कसाई समुदाय) के क्षेत्र में पहुच गए। रात के गहरे अँधेरे में वह एक एक घर खटखटा कर गौकशी तलाशने लगे। पहले तो लोग खौफ में आ गए मगर क्षेत्र के कुछ पढ़े लिखे लोगो ने उनको धर दबोचा और बिना बत्तमीजी किये पहले क्षेत्र के हर एक घर का निरिक्षण उनसे करवाया उसके बाद उनकी जमकर इज्ज़त के साथ क्लास लगा डाली। इस दौरान ज़हीर बाबा खुद का प्लान असफल होते देख मौके पर बात को मैनेज करने लगे।

इस दौरान उन्होंने बताया कि एक कथित व्यक्ति ने उनको फोन पर सुचना दिया था कि पक्की बाज़ार क्षेत्र में गोकशी हो रही है, जिसकी पड़ताल हेतु मैं खुद आया था। अब सवाल उठता है कि क्या ज़हीर बाबा खुद को इस शहर का थानेदार समझते है जो हर एक घर की तलाशी बिना पुलिस को सुचना दिये खुद लेने पहुच गए थे। बहरहाल, स्थानीय लोगो ने पहले तो ज़हीर बाबा का वीडियो बनाया उनके बयान का वीडियो बनाया और फिर सडको पर भूखी गाय और गोवंशो को दिखा कर कहा कि इनकी रक्षा कौन करेगा। उनको खाना कौन खिला रहा है। मीन्स जमकर फुल 2 फंटूश इज्ज़त का कचरा कर डाला।

इसके बाद लोग ज़ाहिर बाबा को इज्ज़त के साथ स्थानीय पुलिस चौकी लेकर गए। जहा चौकी इंचार्ज पाण्डेय जी ने ज़हीर बाबा के कृत्य जानने के बाद जमकर क्लास लगाया। पुलिस चौकी पर बाबा अपने सूत्र और अपने इन्फर्मर के सम्बन्ध में कुछ भी नहीं बता सके। यही नहीं बाबा को कड़ी चेतावनी दिया गया कि दुबारा ऐसी हरकत न करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही झेलने को तैयार हो जाए। सूत्रों की माने तो बाबा ने पुलिस और स्थानीय जनता से माफ़ी मांगी और खुद इस प्रकरण का खंडन करने की बात कही।

इलाके में चर्चाओं पर अगर कान धरे तो ज़हीर बाबा ऐसे ही जुगाड़ के तहत एक दिन जैतपुरा क्षेत्र स्थित मनहार के पास भी पहुच गए थे, उनका जुगाड़ तो कोई नहीं लग पाया मगर स्वागत उनका बढ़िया हो गया था। बहरहाल, इस घटना के बाद अब ज़हीर बाबा परेशान है और घर के अन्दर ही है। अब उनकी बुलेट सडको पर दौड़ती दिखाई नहीं दे रही है। वैसे एक बात और भी सवाल खड़ा करती है कि ट्रैफिक नियमो के तहत नंबर प्लेट (वाहन के आगे और पीछे दोनों) पर केवल रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा कुछ नही लिखा जा सकता है। जबकि ज़हीर बाबा उर्फ़ अबू हुरैरा ने अपनी बुलट के आगे की नम्बर प्लेट पर नंबर ही गायब करवा दिया है और राष्ट्रीय गौरक्षा संगठन लिखवा लिया है। साथ ही इस संगठन का खुद को जिला अध्यक्ष कहने वाले ज़हीर बाबा नियमो की धज्जिया उड़ाते हुवे यह बुलेट लेकर थाने चौकी तक जाया करते है। मगर इनके गाडी का आज तक चालान नही कटा है।

क्रमशः…..2

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

4 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

5 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

5 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

5 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

6 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago