Categories: UP

गाजीपुर – सैदपुर मार्किट में कपडा व्यवसाई के प्रतिष्ठान में लगी आग, आग के चपेट में आने से प्रतिष्ठान मालिक की मृत्यु

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुर. सैदपुर में स्थित एक कपडा व्यवसाय के प्रतिष्ठान में आग लग गई. इस प्रतिष्ठान के ऊपर की मंजिलो में प्रतिष्ठान मालिक का परिवार रहता था. इस दौरान आग की चपेट में आने से प्रतिष्ठान मालिक की मौत हो गई है. काफी मेहनत और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लबे सड़क हुवे इस हादसे से क्षेत्र में अफरातफरी का माहोल कायम हो गया. आग लगने का कारण विद्युत शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग ने पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित साड़ी के शोरूम के साथ तीसरे तल को भी अपनी चपेट में ले लिया। तीसरे तल पर परिवार के लोग रहते हैं। इस बीच दूसरे मंजिल पर दुकान मालिक पहुंचा और आग में फंस गया।

सूचना मिलते ही सैदपुर पुलिस के साथ ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने के लिए घंटों प्रयास किया। फायरकर्मी दुकान में फंसे मालिक को सकुशल निकालना चाहते थे, लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल थी कि सभी असहाय थे। आग पर काबू पाने के बाद फायरकर्मी जब दुकान में प्रवेश किए तो दूसरे मंजिले पर दुकान संचालक रजनीश झुनझुनवाला मृत पड़े थे। किसी तरह दुकान मालिक के शव को बाहर निकाला गया।

प्राप्त समाचारों के अनुसार सैदपुर नगर के मध्य रजनीश झुनझुनवाला का चार मंजिला मकान है। इसके पहले और दूसरे तल पर साड़ी का शोरूम चलता था। जबकि इसी मकान के तीसरी मंजिल पर परिवार के लोग भी रहते हैं। शुक्रवार को दिन में लगभग ढाई बजे शार्ट- सर्किट से कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई।

परिवार के लोग तीसरे मंजिल पर थे, इसलिए उन्हें आग की जानकारी नहीं हो सकी। जैसे ही आस-पास के लोगों की नजर दुकान से निकल रहे आग की लपटों पर पड़ी, वह लोग शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर खाना खा रहे परिवार के लोग आनन-फानन में निकलकर बाहर भागे, लेकिन अवनीश के छोटे भाई रजनीश उर्फ विक्की झुनझुनवाला (35) दूसरे मंजिले पर पहुंच गए और आग में फंस गए।

बाहर आने के बाद जब परिवार के लोगों ने इधर-उधर नजर दौड़ाया तो देखा कि रजनीश नहीं थे। इस पर लोग चीख-पुकार करने लगे। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सीओ महिपाल पाठक, कोतवाल श्याम जी यादव जिला मुख्यालय से फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। आग इतनी भीषण थी कि लाख प्रयास के बाद भी कर्मी काबू करने में नाकाम साबित हो रहे थे। शाम को छह बजे कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया।  हिम्मत जुटाते हुए फायर कर्मी मकान में प्रवेश किए। दूसरे मंजिल पर मृत पड़े रजनीश के शव को बाहर निकाला। शव पर नजर पड़ते ही परिजन चीख-पुकार करने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

4 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

5 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

5 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

5 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

6 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago