Categories: UP

गाजीपुर – नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज फिर मिले 7 संक्रमित

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुर। गाजीपुर जनपद में आज 7 और कोरोना संक्रमितो के मिलने से जिले के स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मच गया। अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या अब 34 हो गई है। जिसमें छह ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस अब 28 बचे हैं।

आज रविवार को आई 70 लोगों की रिपोर्ट में सात प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 34 तक पहुंच गई है। वही इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर उनसे ठीक होने वाले छह मरीज है। बताते चले कि सभी प्रवासी चार दिन में दूसरे राज्यों से आए थे। हालांकि ये सभी पॉजिटिव रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर व संबंधित तहसील में पहले से क्वारंटीन हैं। स्वास्थ विभाग की टीम अब इन संक्रमितों को वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है।

बताते चले कि मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर, मनिहारी के चकबाकस, रेवतीपुर, डिलिया, दुल्लहपुर, मनिहारी ब्लॉक के यूसुफपुर व सदर ब्लॉक के बभनौली गांव के प्रवासियों का सैपल 13 मई को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीसी मौर्य और जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल डॉ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि सात और प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें वाराणसी भेजा जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago