रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी| जिससे उसमे बैठे पुलिस कर्मी की मौत हो गयी| जबकि एक सिपाही सहित दो जख्मी हो गये| सभी घायलों क़ो पुलिस की गाड़ी से लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
कार में बैठे बबलू, संतोष व सिपाही धीरेन्द्र जख्मी हो गये| घटना के बाद उधर से गुजर रही पुलिस की गाड़ी से तीनो को लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें पुलिस के चतुर्थश्रेणी कर्मीबबलू उर्फ़ वीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया| जबकि घायल सिपाही धीरेन्द्र बिना बताये कही चला गया| मृतक के छोटे भाई दीपू नें बताया कि उनके चाचा की तबियत खराब है| जिसके चलते बबलू हरदोई के शाहबाद से अपने जीजा को लेनें कार से जा रहा था| घटना के बाद सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज राजेन्द्र चौधरी मौके पर पंहुचे और जाँच की| लोहिया अस्पताल में एसपी डॉ० अनिल मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि पंहुचे और पड़ताल की|
बीस वर्ष पूर्व पिता की जगह मिली थी बबलू को नौकरी
मृतक के भाई दीपू नें बताया कि उसके पिता विक्टर यूनिस भी पुलिस में ही चतुर्थश्रेणी कर्मी थे| उनकी वर्ष 1999 में मौत हो गयी थी| पिता की जगह पर बबलू को मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी| बबलू के एक पुत्री और चार पुत्र है|
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…