आदिल अहमद
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3215 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 155 नए मामले सामने आए, 66 मौतें हुई। इनमें से 1761 मरीजों का इलाज चल रहा है। उधर, वाराणसी में क्लस्टर जोन बनाकर बाहर से आए लोगों की पहचान कर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके लिए बड़े स्तर पर सर्वे का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों ने 23 क्लस्टर जोन में 2595 घरों का सर्वे किया है।
जाने किस जिले में है कितने पॉजिटिव केस:
आगरा में 706, कानपुर नगर में 294, लखनऊ में 247, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 211, सहारनपुर में 203, मेरठ में 196, फिरोजाबाद में 184, गाज़ियाबाद में 126, मुरादाबाद में 120, वाराणसी में 78, बुलंदशहर में 61, हापुड़ में 54, अलीगढ़ में 53, रायबरेली व मथुरा में 47-47, बस्ती में 35, अमरोहा में 34, बिजनौर में 33, सन्तकबीरनगर में 30, शामली में 29, रामपुर में 28, संभल में 27, मुज़फ़्फरनगर में 26, सीतापुर में 22, बागपत में 21, झांसी में 20, सिद्धार्थ नगर में 19 बाँदा और प्रयागराज में 18-18, बहराइच-बदायूं में 17-17, औरैय्या में 13, प्रतापगढ़ में 12, बरेली-गोंडा- मैनपुरी में 11-11, जालौन में 10, जौनपुर-आजमगढ़-हाथरस-एटा-श्रावस्ती में 9-9, महराजगंज-कन्नौज में 7-7, गाजीपुर में 6, अमेठी में 5, लखीमपुर खीरी-पीलीभीत-कासगंज, सुल्तानपुर-मिर्जापुर में 4-4, गोरखपुर-चित्रकूट- इटावा-उन्नाव-देवरिया में 3-3, हरदोई-बाराबंकी-कौशाम्बी-भदोही-बलरामपुर-कानपुर देहात-महोबा-कुशीनगर- फतेहपुर में 2-2, शाहजहांपुर-मऊ-अयोध्या में 1-1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…