PNN – संवाददाता
ज्ञानपुर, भदोही। 17 मई के बाद जहां लाकडाउन४ की शुरुआत हो रही है वहीं आने वाले त्योहार ईद भी संभावित 25 या 24 मई के हो सकता है वहीं ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस लगातार त्योहारों के मद्देनजर प्रत्येक मुस्लिम बाहुल्य गांवों में जा-जाकर शांति समिति की बैठक संपन्न करा रही है।
इसी क्रम में आज शनिवार को नगर के पुरानी बाजार, दुर्गागंज मार्ग, बालीपुर, व भुड़की आदि स्थानों में ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी कालू सिंह, थाना प्रभारी के0के0सिंह व ज्ञानपुर नगर इंचार्ज एस आई अरविंद सिंह ने मुस्लिम बंधुओं की शांति समिति की बैठक की। क्षेत्राधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आने वाले त्योहार ईद में ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी और ईद की नमाज अपने-अपने घरों में ही पढ़ें इसके साथ-साथ उन्होंने लाउडस्पीकर से अजान न देने का भी आग्रह किया।
यह भी कहा कि आखिरी जुमे की नमाज भी मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी। यह नमाज भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने अपने घरों में ही अदा करें बैठक में इस बात का विशेष ख्याल रखा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना होने पाए। इस मौके पर कांस्टेबल प्रदीप सरोज ,सुधीर मिश्रा, मोहम्मद अबरार मंसूरी सभासद , मनोज मोदनवाल सभासद ,रहमत अंसारी , जमालुद्दीन टीपू ,फरीदा बेगम (पूर्व सभासद) मो0 आकरम उर्फ मल्ले (पूर्व सभासद) आदि मौजूद रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…