तारिक आज़मी
कानपुर। कानपुर में सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखने के लिए मस्जिदों में आखरी जुमा अलविदा की नमाज़ और ईद की नमाज़ नही होगी. इसके लिए बुलाई गई कानपुर के अधिकारियो और स्थानीय सम्भ्रांत नागरिको की बैठक में खुद सोशल डिस्टेंस ताख पर रखा दिखाई दिया. एक के ऊपर एक खड़े होकर लोगो की कोशिश केवल अधिकारियो के साथ फोटो खिचवाने की रही. इनमे से किसी को भी ये ध्यान नही रहा कि सोशल डिस्टेंस के नियम उनके लिए भी लागू होते है.
बहारहाल, अब मुख्य खबर पर आते है, यानी की बैठक की खबरों पर आते है. जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी व डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव,अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव, एसपी पश्चिम अनिल कुमार, एसपी ईस्ट राजकुमार अग्रवाल तथा शहर काजी व अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी अलविदा की नमाज तथा ईद नमाज अदा करने के संबंध में बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ईदगाहो व मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।
बैठक में मौलाना मोहम्मद आलम रजा नूरी काजि ए शहर कानपुर ने बताया कि चौथा लॉक डाउन शुरू हो गया है जिसमें अलविदा और ईद भी नमाजे आ रही है इसको ले करके हमारे शहर के अन्दर बड़ी बेचैनी थी। जिसको लेकर मैंने शासन प्रशासन स्तर पर कोशिश की , और शासन ने मेरी आवाज़ भी ऊपर तक पहुंचाई मगर यह मामला मुल्की लेविल पर है समस्त भारत में लाक डाउन है इसलिए जो 7 भी फैसला लिया जाएगा पूरे मुल्क को सामने रखकर उच्च स्तर पर लिया जाएगा, कोरोनावायरस महामारी की बढ़ती संख्या इस बात की इजाजत नहीं देती कि एक साथ बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर नमाजे ईद पढ़ी जा सके।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान नमाजो का होना या ईदगाह में ईद की नमाजे पढ़ना इन्हीं हालात के तहत मुमकिन नहीं है। जिला प्रशासन ने सभी लोगों से यह गुजारिश की है कि जिस तरीके से अभी तक जुमे की नमाजे और जो भी नमाजे आप लोगो द्वारा पढ़ते रहे हैं इसी तरह से अलविदा की नमाज तथा ईद की नमाज भी अपने घरों में अदा करें ताकि इस बीमारी से सभी को निजात मिल सके।
मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी मौलाना मति उल हक ओसामा मौलाना अली अब्बास खा हाफिज मामूर मुजाहिर ई मौलाना हाशिम अशरफी मौलाना हामिद हुसैन कारी सगीर आलम महबूब आलम खान अब्दुल माबूद हाशिम रिजवी नासिर एडवोकेट सरफराज खान मुफ्ती रफी अहमद कारी अब्दुल मुत्तलिब मौलाना असगर यार अल्वी मोहम्मद सरताज आदि थे।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…