Categories: UP

नोडल अधिकारी ने ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के साथ की बैठक

गौरव जैन

रामपुर। नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने तहसील शाहबाद एवं मिलक का भ्रमण करके ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाएं तथा कोविड-19 के कारण उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में जरूरतमंद की हर संभव सहायता करने का प्रयास करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या का स्थानीय स्तर पर निराकरण न हो पाने की दशा में तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी को जानकारी दें ताकि यथाशीघ्र आवश्यक प्रबंध कराते हुए समस्या का निराकरण सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का गंभीरतापूर्वक पालन करें, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें साथ ही अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति की यह जिम्मेदारी है कि वे लोगों को जागरूक करें कि वे अपने व्यवहार में कुछ परिवर्तन करके सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने आश्रय स्थल एवं कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाएं भी देखी।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

2 hours ago