सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा किया है। मृतका हत्यारोपी पति की तीसरी पत्नी थी। जिसे पुलिस ने जेल भेज फरार 2 हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।
एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि 12 मई की दोपहर करीब 2 बजे चिरोड़ी से खरखड़ी गांव जा रहे रोड पर महिला दिव्या राणा की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी ,जब वह अपने पति सलीम राणा व एक अन्य युवक के साथ वैगनआर कार की अगली सीट पर बैठकर जमीन देखने जा रही थी।उसी दौरान पिछली सीट पर बैठे अन्य युवक ने दिव्या को गोली मारी और कार रुकवाकर फरार हो गया था।पति सलीम घायल दिव्या को एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद लेकर गया था।जहां उसकीं मौत हो गयी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि विवेचना के दौरान पति हाजी सलीम निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली जो चिरोड़ी गांव में प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता था से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि दिव्या राणा उसकी तीसरी पत्नी है। वह खरखड़ी निवासी संजीव पुत्र फिरे के साथ काम करता है। जिसका दिव्या विरोध करती थी और उसे उसकी दखलंदाजी पसंद नही थी।
दिव्या उसके कारोबार को भी हथियाना चाह रही थी तथा उसे चिरोड़ी आने के लिये भी मना करने लगी। जिससे क्षुब्ध होकर पति हाजी सलीम ने संजीव से मिलकर उसके दोस्त से उसकी गोली मरवाकर हत्या करवा दी। लोनी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा फरार संजीव व उसके दोस्त की पुलिस तलाश कर रही है ,जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…