तारिक़ आज़मी
नई दिल्ली: भारत की पूंजी बैंको से लेकर विदेश भागने वालो की सूचि दिन प्रतिदिन लम्बी ही होती जा रही है। खुद को बड़ा उद्योगपति साबित करके बैंको से लम्बी रकम क़र्ज़ लेकर चुकाने के बजाये देश छोड़ कर भाग जाने की कई घटनाओ की अभी याद भी धूमिल नही हुई है कि बासमती चावल का व्यापार करने वाली कंपनी रामदेव इंटरनेशन लिमिटेड के मालिक जो दिल्ली के रहने वाले थे ने कई बैंको से बड़ी उधारी लेकर देश छोड़ दिया है।
हिन्दुस्तान की एक खबर के मुताबिक इस कंपनी के मालिको ने अपनी संपत्ति भी बेच डाली है। रामदेव इंटरनेशन ने कुल 414 करोड़ रुपये बैंकों से उधार लिए हैं। जिसमें 173.11 करोड़ एसबीआई से, केनेरा बैंक से 76.09 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 64.31 करोड़ रुपया, 51.31 करोड़ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से, 36.91 करोड़ कारपोरेशन बैंक से और 12.27 करोड़ रुपया आइडीबीआई बैंक से लेकर फरार हो गया है।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक सीबीआई ने फिलहाल ने कंपनी और उसके निदेशक, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, संगीत और कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें धोखाधड़ी, क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। एसबीआई ने कहा है कि साल 2016 में किए गए ऑडिट में पाया गया था कि आरोपी ने खातों में गड़बड़ी की, बैंलेंस शीट में धोखाधड़ी और गैर कानूनी तरीके से प्लांट को हटा और मशीनरी को हटा दिया ताकि गैरकानूनी तरीके से बैंक फंड में लागत को घटाया जा सके। इसके बाद जब बैंक की ओर से जांच की गई तो कंपनी के सदस्य गायब हो गए। बाद में पता चला कि सभी देश छोड़कर फरार हो गए हैं।
वही खबर में एक और दावा किया गया है जिसको जाकर लगता है कि बैंक को एक साल पहले ही इस कारोबारी के फरार होने की जानकारी मिल चुकी थी। इस कारोबारी के ऊपर एक अन्य दूसरी कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल में केस दाखिल किया था। यह मामला 30 लाख रुपये भुगतान को लेकर था और अभी भी चल रहा है। इस मामले में ट्रिब्युनल ने रामदेव इंटनेशन के तीन निदेशकों के खिलाफ नोटिस जारी किया। लेकिन इनका कोई पता नहीं चला। साल 2018 में ट्रिब्युनल को बताया गया कि आरोपी निदेशक दुबई भाग गए हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…