गौरव जैन
मिलक/शाहबाद – कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए नामित नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने अपने जनपद भ्रमण के तीसरे दिन तहसील मिलक पर शाहबाद में प्रशासनिक स्तर से की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने तहसील मिलक पहुंचकर वहां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्री जानकी इंटर कॉलेज एवं हेरिटेज चिल्ड्रन स्कूल में बनाए गए आश्रय स्थलों में पेयजल, खाद्य सामग्री की उपलब्धता एवं शौचालय सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने शाहबाद तहसील पहुंचकर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था का शासन द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर स्थलीय सत्यापन किया।
उन्होंने कहा कि जनपद में प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन की उपलब्धता सहित विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनपद स्तर के साथ ही तहसील स्तर पर भी बनाए गए कंट्रोल रूम से प्रत्येक जरूरतमंद तक राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं उनकी प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण कराना प्रशासन का एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने वाले डॉक्टर्स लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने वाले पुलिसकर्मी एवं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन को योगदान प्रदान करने वाले प्रत्येक कोरोना वैरियर्स की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। इस दौरान उप जिलाधिकारी मिलक ज्योति गौतम, उप जिलाधिकारी शाहबाद मान सिंह पुंडीर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…