तारिक आज़मी
वाराणसी। शहर के दशश्वमेघ थाना क्षेत्र के नई सड़क लंगड़े हाफ़िज़ मस्जिद के कपडा मार्किट में एक सर्राफा दूकान और एक कपडे की दूकान का ताला तोड़ कर चोरो ने लम्बे माल पर हाथ साफ़ कर दिया। इस चोरी के घटना की जानकारी लोगो को शाम को हुई जब किसी की नज़र दुकानों के टूटे ताले पर पड़ी। इन दुकानों में खलील सराफ की दूकान मुख्य सड़क मार्ग से सटी हुई है, जबकि दूसरी लेडीज़ कपड़ो की दूकान नई सड़क दालमंडी मार्ग पर लबे रोड है।
पुलिस पिकेट के ठीक बगल में इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले चोर क्या इतने बेफिक्र हो सकते है कि दो दुकानों का ताला काट डाला, एक दूकान की तिजोरी काटने की कोशिश हुई। दोनों डीवीआर उठा ले गए। और तो और शटर को ताले काट कर ऊपर उठाया है तथा कैमरा भी एक तोडा है। लॉक डाउन के कारण सड़क इतनी सन्नाटी है कि घर में रोने वाले बच्चे की आवाज़ भी सड़क तक आ जाती है। फिर आखिर कैसे इतनी बड़ी घटना की कोई जानकारी पिकेट पर बैठे पुलिस के जवानो को नही हुई।
चलिये मान भी लेते है कि गैस कटर से ताले काटे गये। अगर ये रात के समय हुआ तो गैस कटर से निकलने वाली आग की रोशनी कैसे पुलिस को नहीं दिखाई दी, जबकि सराफा कारोबारी के दूकान के आगे मुख्य मार्ग पर केवल चैनल गेट है। रात के अँधेरे में रोशनी ही शंका पैदा कर सकती है। और अगर दिन के उजाले में हुआ है तो फिर चोरो के हिम्मत की दाद देना होगा कि दिन दहाड़े पुलिस के ठीक बगल से चोरी करके निकल गए और पुलिस को पता भी नहीं चला।
दूसरा सवाल दो दुकानों के शटर के ताले कटे, उसके बाद शटर उठाया गया। दोनों शटर काफी पुराने है और जोर की आवाज़ करते है। क्या पिकेट पर बैठी पुलिस उस समय जोर की आवाज़ में गाने सुन रही थी जो उसको शटर उठने की आवाज़ नही लगी ? ऐसा भी नहीं कि आम दिन है पुलिस सोच रही होगी कि किसी दुकानदार ने अपनी दूकान खोली होगी। पूरी मार्किट में सिर्फ ऐसी दुकाने है जिनके खोलने पर पाबन्दी लगी हुई है। फिर पुलिस ने आखिर क्यों नही शटर उठने की आवाज़ नही सुनी ? और अगर सुनी तो उस तरफ देखा क्यों नहीं कि आखिर इस लॉक डाउन में किसने दूकान खोली, या फिर दुकाने अक्सर खुल कर कारोबार हो रहा होगा। इस एक सवाल का जवाब तो बेहतर तरीके से स्थानीय चौकी इंचार्ज मुरलीधर ही दे सकते है।
चौकीदार को भेज दिया था पुलिस ने लॉक डाउन में वापस घर
इलाके के लोगो ने एक चौकीदार रख रखा था। गोरखपुर के निकटवर्ती इलाके का रहने वाला गोरखा चौकीदार काफी लम्बे समय से इस इलाके में चौकीदारी करता था। हर दुकानदार महीने का 20 रुपया से लेकर 50 रुपया तक उसको देता था। चौकीदार पूरी रात इलाके में टहलता था और किसी संदिग्ध के दिखाई देने पर वह पूछताछ करता था। दुकानदारों को उसके ऊपर विश्वास भी था।
क्षेत्रीय जनता का आरोप है कि लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद स्थानीय चौकी इंचार्ज मुरलीधर ने उसको डांट कर भगा दिया था। वह गरीब चौकीदार पैदल ही अपने घर को चला गया। इस बात को लेकर चौकी इंचार्ज से लोगो को नाराज़गी भी है। क्षेत्रीय दुकानदारो का कहना था कि उसके रहने की वजह से दुकाने सुरक्षित रहती थी। आज तक कभी इस प्रकार की कोई घटना नही घटित हुई। मगर स्थानीय चौकी इंचार्ज ने उसको भगा दिया था।
सीसीटीवी फुटेज से करूँगा जल्द खुलासा – एसआई मुरलीधर
दरोगा मुरलीधर एक लम्बे समय से क्षेत्र में पोस्टेड है। इस दौरान कई मामलो में उन्होंने चर्चाये भी खूब हासिल किया। इस दौरान पटरी कारोबारियों को परेशान करने का बड़ा आरोप उनके ऊपर लगा और स्थानीय व्यापार मंडल ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दिया था। मगर जांच में क्या हुआ किसी को आज तक नही मालूम है। एक बार तो स्थानीय दुकानदारों ने बड़े आरोप लगाये थे और उनको क्षेत्र में रोक भी लिया था। मगर तत्कालीन थाना प्रभारी ने मामले को समझा बुझा कर सुलझा दिया।
क्षेत्र में उनको लेकर चर्चाये अक्सर बनी रहती है। एक बार फिर वो चर्चा के केंद्र में है जब इस प्रकार से दो दुकानों में दुस्साहसिक वारदात हुई है। उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सोर्सेस से जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा। सर्राफा कारोबारी के दूकान से 8-10 हज़ार के माल की चोरी होने का बयान देने वाले दरोगा जी ने बताया है कि सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जायेगे। अब देखना है कि साहब खुलासा कब तक करेगे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…