Categories: UP

ग्रीन जोन वाले जिलों में ही जांची जाएंगी यूपी बोर्ड की कॉपियां

तारिक खान

लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन अब सिर्फ ग्रीन जोन वाले 20 जिलों में ही होगा। मूल्यांकन कार्य मंगलवार से शुरू होगा और 25 मई तक चलेगा। अभी रेड जोन और ऑरेंज जोन वाले जिलों में मूल्यांकन कार्य को स्थगित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से सोमवार को संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य को पहले सभी जिलों में शुरू करने के आदेश दिए गए थे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन ग्रीन जोन वाले जिन 20 जिलों में मंगलवार से शुरू होगा उनमें शाहजहांपुर, बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महराजगंज, आंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा ,सिद्धार्थनगर, सोनभद्र और अमेठी शामिल हैं। इन जिलों में मूल्यांकन केंद्रों पर शारीरिक दूरी और जरूरी एहतियात बरतते हुए शिक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य को अभी रेड और ऑरेंज जोन में स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग इसके लिए अलग से आदेश जारी करेगा। मालूम हो कि सभी जिलों में मूल्यांकन शुरू किए जाने के आदेश का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया था, उन्होंने मूल्यांकन कार्य में सहयोग न देने की भी घोषणा की थी। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग को संशोधित आदेश जारी करना पड़ा।

उधर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्रा ने फिर मांग की है कि कॉपियां शिक्षकों के घर भेजी जाएं। सिर्फ 20 जनपदों में कॉपियों के मूल्यांकन से रिजल्ट नहीं निकलने वाला, बल्कि इससे संक्रमण फैलने की आशंका ही बनी रहेगी। उधर राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय और माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट के प्रदेशीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ राय का कहना है कि सिर्फ ग्रीन जोन के जिलों में मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाना ठीक कदम है। वह इसका समर्थन करेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

17 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

18 hours ago