अहमद शेख
वाराणसी. एक ही गाव के 5 किशोरों के डूबने से इलाके में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट की है। पुलिस ने मौके पर पहुच कर गोताखोरों की मदद से सभी शव बरामद कर लिये है। मौके पर भारी भीड़ जमा है। सुचना पर स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी कोतवाली मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक सभी शव बरामद कर लिए है।
नेशनल विजन द्वारा प्रकाशित एक समाचार के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर तौफीक (20) पुत्र रफीक, फरदीन (14) पुत्र मुमताज़, सैफ (15) पुत्र इकबाल, रिजवान (15) पुत्र शाहिद तथा सफी (14) पुत्र गुड्डू गंगा में नहां रहे थे। इसी दौरान किसी कारण सभी डूब गए। डूबने की सुचना मिलते ही इलाके में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान सुचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी शव नदी से निकाल लिये है। मौके पर स्थानीय लोगो की काफी भीड़ इकठ्ठा थी।
क्या टिक-टॉक वीडियो ने लिया जान
वही क्षेत्रीय चर्चाओं के अनुसार आज नदी में डूबे सभी किशोर पास के ही घाट पर नहाने जाते थे। कभी सिपहिया घाट पर नही जाते थे। लोगो मे चर्चा है कि आज शायद टिक टॉक वीडियो बनाने के लिये ही उस घाट पर गये थे इस दौरान शायद पैर फिसलने से गहरे पानी मे चले गये होंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…