Categories: UP

वाराणसी – लॉक डाउन – 4, आज भी लागू रहेगी पुरानी व्यवस्था

अहमद शेख

वाराणसी. लॉकडाउन-4 पुरे देश में लागू हो चूका है. वही इस लॉक डाउन में वाराणसी जनपद में कल आज भी पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी. इस लॉक डाउन – 4 के दूसरे दिन भी बाजार, मार्केट सहित अन्य प्रतिबंधों पर निर्णय नहीं लिया जा सका। जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइन नहीं लागू होने का हवाला देकर नई कार्य योजना को टाल दिया है। वाराणसी में मंगलवार 19 मई को लॉक डाउन की वही पूर्ववर्ती व्यवस्था लागू रहेगी जो शनिवार 16 मई को थी।

उत्तर प्रदेश राज्य का विस्तृत आदेश जारी होने के बाद मंगलवार शाम तक आगे के आदेश जिले के लिए जारी होगा, जो 20 मई से लागू होगा। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में मंगलवार को भी पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी। शासन से विस्तृत जारी होने के बाद वाराणसी के लिए गाइड लाइन बनाई जाएगी। इस दौरान मंगलवार को भी केवल आवश्यक सामानों की दुकानें सुबह 7 से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी।

होटल खुलेगा मगर ग्राहकों को नहीं होगी अनुमति

लॉक डाउन 4 में ज्यादातर निर्णय जिला प्रशासन पर छोड़ा गया है। इसमें होटल खोलने की अनुमति होगी, मगर ग्राहकों को आने की अनुमति नहीं है। भोजन आदि की होम डिलीवरी ही की जा सकेगी। जिला प्रशासन वाराणसी में बाजारों और दुकानों को रोस्टर के मुताबिक खोलने पर विचार कर रहा है। इसमें स्टेशनरी, गारमेंट, सहित अन्य बाजार और दुकानों के लिए दिन तय किया जाएगा। शहर में एक दिन साप्ताहिक बंदी का होगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago