बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा (मऊ ) 32 साल बाद किया गया निरीक्षण राह ताकते ताकते आंखें पथरा गई थी तब कृषि विज्ञान केन्द्र पिलखी का निरीक्षण करने आए कृषि, शिक्षा, कृषि अनुसंधान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय सूर्य प्रताप शाही ने निरीक्षण के पश्चात सभागार में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई साग, सब्जी, पशुपालन, मधुमक्खी पालन ,तथा मछली पालन कर अपनी आय को दोगुना करें ।पैसे की कमी नहीं आएगी तथा जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए ढैचा की खेती करें आज डीएपी यूरिया के बदले में ढैचा बोकर खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाकर खेतों में दोगुनी पैदावार बढ़ाएं। श्री शाही जी रविवार के दिन समय लगभग 6:00 बजे कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी की वरुणा के सभागार में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए तमाम प्रकार के करोड़ों की वजट दे रही है इसलिए किसानों को विभिन्न प्रकार के साग सब्जी तथा पशु पालन मधुमक्खी पालन करने तथा मत्स्य पालन करके दुगुनी आय करनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कृषि विज्ञान केंद्रों पर ध्यान नहीं दिया जाता था। लेकिन हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी ने किसानों को दुगुनी आय करने के लिए वृहद पैमाने पर किसानों को अनुदान देना शुरू कर दी है। कम प्रतिशत ब्याज पर अनुदान दें रही है ।हर किसान को अपने खेतों में मजबूती से दोगुनी आई वाली फसलों का व्यवसाय करनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने किसानों को उनके खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना निधि देना शुरू कर दिया ताकि किसान गरीब किसान गरीबी से ऊपर उठ सके ।वहीं प्रधानमंत्री जी ने विधवा पेंशन में बढ़ोतरी कर लाखों लोगों को लाभ पहुंचाया है। गेहूं तथा धान का दाम बढ़ाया उनके खाते में 1 सप्ताह के अंदर पैसा चला जाता है सरकार बदलाव के लिए काम कर रही है तो किसान भाइयों को खेती में बदलाव करनी चाहिए ।सरकार की मंशा है कि प्रतिदिन कोरोनावायरस के चलते मनरेगा में 1 करोड लोगों को गांव में काम और रोजगार देकर गरीबों की गरीबी दूर करने की व्यवस्था की गई है।उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने इस केन्द्र को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए एक करोड़ सत्रह लाख रुपए तथा दो करोड़ तिरानबे लाख रुपए विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत किया गया है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.विजेन्द्र सिंह,उप निदेशक कृषि एस.पी. श्रीवास्तव, निदेशक प्रसार प्रो.ए.पी राय, विज्ञान केन्द्र प्रभारी इ.एस.एन. सिंह चौहान,कृषि वैज्ञानिक डा.विनय सिंह,डा.अजीत वत्स,डा.अंगद प्रसाद, डा.शैलेन्द्र सिंह, आर. के. सिंह, आलोक सिंह, लाल पंकज सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
तारिक़ आज़मी वाराणसी: शहर को झकझोर देने वाले हत्याकांड के बाद गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट…
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…
फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…
मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…