वरुण जैन
रामपुर जनपद न्यूज़
स्वार. प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अवैध खनन से भरे वाहनों की धरपकड़ को छापामार अभियान चलाया। छापामार अभियान में अधिकारियों की टीम ने कोसी नदी के घाट पर अवैध खनन से भरे दो वाहनों को पकड़ लिया। प्रशासन ने पकड़े गए वाहनों को सीज कर चौकी पुलिस के सुपुर्द कर मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया। कार्रवाई की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है।
अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुलिस व प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी कोसी नदी से अवैध खनन का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है। खनन के धंधेबाज मौका मिलते ही कोसी नदी में वाहनों की कतार लेकर उतर जाते हैं। कोसी नदी से अवैध खनन वाहनों में भरकर स्टोन क्रशरों पर लगातार डंप किया जा रहा हैं। खनन के धंधेबाज अलग अलग मार्गों से अवैध खनन से भरे ओवरलोड वाहनों को स्टोन क्रशरों पर पहुँचा रहे हैं। जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कोसी नदी से अवैध खनन भरे वाहनों की धरपकड़ के लिए पिछले कई दिनों से अभियान चला रखा है । रविवार को तहसीलदार रणविजय सिंह ने कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार नेहवाल व भारी पुलिस बल के साथ छापामार अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने कोसी नदी के घाट पर अवैध खनन से भरे एक डंपर व एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। पुलिस व प्रशासन की टीम को देख वाहन चालक भाग खड़े हुए। तहसीलदार ने वाहनों को सीज कर मानपुर तिराहे पर खड़ा कर दिया। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से खनन के धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई के चलते खनन के धंधेबाजों ने बदला रास्ता
मुख्य मार्गों पर पुलिस व प्रशासन की सख्त नजर रखने की जानकारी खनन के धंधेबाजों को भी लग गयी है। जिसके चलते खनन के धंधेबाजों ने अवैध खनन से भरे वाहनों को क्रेशरों तक पहुँचाने के लिए रास्ता बदल दिया है। खनन के धंधेबाज अब अवैध खनन से भरे वाहनों को खुशहालपुर से मानपुर बायपास या रहमतगंज से कुंदनपुर होते हुए लेकर ले जाए जा रहे हैं।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…