Categories: Special

69 हज़ार शिक्षक भर्ती घोटाले में वांछित हुआ भाजपा का रसूखदार नेता चंद्रमा यादव, इंटर कालेज का है प्रबंधक, गिरफ़्तारी के लिए जारी है जमकर छापेमारी

तारिक आज़मी संग तारिक खान

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में हुआ घोटाला अब खुलने की तैयारी में है। घोटाले में एक बड़े और रसूखदार भाजपा नेता का नाम सामने आ चूका है। चन्द्रमा यादव नाम के इस भाजपा नेता पर अब एसटीऍफ़ ने शिकंजा कसना शुरू किया है। चन्द्रमा अभी दस दिन पहले ही ज़मानत पर जेल से बाहर आया है। मामले की जाँच कर रही स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने कल रविवार को शिक्षक भर्ती घोटाले में फरार भाजपा नेता के तलाश में जमकर छापेमारी किया।

इस दरमियान धूमनगंज से लेकर कौशांबी तक ताबड़तोड़ छापेमारी किया। फरार स्कूल प्रबंधक और भाजपा नेता चंद्रमा यादव तो नहीं मिला लेकिन उसके कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए उठाया गया। दबिश से चंद्रमा के करीबियों में खलबली मची रही। बताते चले कि एसटीऍफ़ ने उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में भाजपा नेता चन्द्रमा यादव को नामजद करते हुए वांछित घोषित किया गया है।

प्रीतम नगर में चंद्रमा के घर और फिर स्कूल में छापा

एसटीएफ ने रविवार दोपहर पहले प्रीतम नगर में चंद्रमा के घर और फिर स्कूल में छापा मारा। वह नहीं मिला तो कौशांबी के पिपरी, महेवाघाट समेत कई अन्य संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई है। मगर वहां से भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। तब एसटीएफ ने अलग-अलग गांव में रहने वाले कई रिश्तेदारों को उठा लिया। उनसे चंद्रमा यादव के बारे में पूछताछ की गई, जिनसे कुछ जानकारी मिली है। एसटीएफ का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपितों को दबोच लिया जाएगा। शनिवार को भी भदोही, धूमनगंज और सोरांव सहित कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए एटीएफ ने पांच संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए उठाया था।

भाजपा नेता चंद्रमा पर है पेपर लीक करवाने का बड़ा आरोप

प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में नामजद करते हुए वांछित घोषित किया गया है। चंद्रमा पर आरोप है कि वह अपने स्कूल में परीक्षा के दौरान पेपर आउट करवाता था। एक पेपर के लिए वह चार लाख रुपये लेता था। फर्जीवाड़ा करने वाला सरगना डॉ। केएल पटेल और उसके करीबी ललित त्रिपाठी ने पुलिस को दिए गए बयान में यह बात कही थी। इसी आधार पर सोरांव पुलिस ने उसे मुक़दमे में नामजद किया है अब इसकी जांच एसटीएफ कर रही है।

कौन है चन्द्रमा यादव

चन्द्रमा यादव को प्रयागराज में बीजेपी के रसूखदार नेताओं में जाना जाता है। वह लम्बे अरसे तक कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का प्रतिनिधि रहा है। वह बीजेपी के किसान मोर्चे की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य रहा है तो साथ ही पार्टी की महानगर इकाई में उपाध्यक्ष रह चुका है। पहली से बारहवीं क्लास तक चलने वाले कॉलेज में सिर्फ 200 बच्चे ही पढ़ते हैं। पूरे कॉलेज में सिर्फ 12 कमरे हैं।

कॉलेज में ज़्यादातर कमरों में पक्की छत भी नहीं है। किसी भी कमरे में प्लास्टर तक नहीं है। पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज नाम से चलने वाला यह कॉलेज मेन रोड से तकरीबन साढ़े तीन किलोमीटर अंदर बेहद संकरे रास्ते पर है। गंगा के कछार पर निकलने वाले इस रास्ते पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट छोड़ दीजिये, रिक्शे तक नहीं चलते हैं। ऐसे में बड़ी भर्तियों के सेंटर बनाए जाने का फैसला ही सवालों के घेरे में है।

चन्द्रमा इससे पहले जनवरी महीने में टीईटी परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वह अपने कॉलेज के सेंटर से पेपर लीक कराकर उसे केएल पटेल के गिरोह को देता था। हालांकि, चन्द्रमा का परिवार उसे निर्दोष बताते हुए इसके पीछे किसी बड़ी सियासी साजिश की आशंका जता रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago