Categories: UP

गाजीपुर – महिला सहित कुल तीन के नये कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकम्प

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुर. जिले में शुक्रवार को एक महिला समेत तीन कोरोना संक्रमित मिले। तीनों मुंबई से आए थे। मरीजों में से एक सादात के प्यारेपुर गांव का रहने वाला है। वह 28 मई को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से गोंडा आया। वहां से सरकारी बस से गाजीपुर जिला मुख्यालय पहुंचा। वहां इसकी स्क्रीनिंग की गई। समस्या पाए जाने के बाद 31 मई को इसकी सैंपलिंग की गई और दुल्लहपुर के देवा स्कूल में इसे क्वारंटीन कर दिया गया था।

इसी प्रकार, दूसरा मरीज दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।यह भी 29 मई को श्रमिक एक्सप्रेस से गोरखपुर आया। वहां से परिवहन की बस से गांव पहुंचा। यहां आने पर मुहम्मदाबाद के चांदनी पब्लिक स्कूल में क्वारंटीन कर दिया गया। फिर 31 मई को सैंपलिंग की गई। दोनों को एंबुलेंस से मुहम्मदाबाद कोरोना अस्पताल भेजवा दिया गया।

जिले में अब कुल संक्रमित 155 हो गए। इनमें 68 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीज 87 है। सभी का मुहम्मदाबाद स्थित एल-1 कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं देर रात जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वह बीते 31 मई को मुंबई से यहां आई थी। उसी दिन देर शाम उसका सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसके संपर्क में आने वाले की सूची तैयार की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago