Categories: National

खौफनाक होता जा रहा है कोरोना, पिछले 24 घंटो में मिले कुल 12,881 नये संक्रमित, अब तक 12,881 लोगो के मौत का सबब बन चूका है कोरोना

तारिक आज़मी

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला  3.66 लाख के पार पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,66,946 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण का मामला है। इसके अलावा आज 334 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 1,94,325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 1.60 लाख के लभगभ एक्टिव केस मौजूद है। ICMR के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 62,49,668 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, पिछले 24 घंटों में 1,65,412 लोगों का कोविड-19 टेस्ट हुआ है, जिनमें से 12,881 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इस तरह पॉजिटिव केसों की दर 7.78% पर पहुंच गई है।

अगर विश्व की बात करे तो भारत दुनिया के पांच कोरोना संक्रमित देशो में आ चूका है। भारत में अब तक कुल 3.67 लाख के करीब संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में चौथे स्थान पर है। अमेरिका में कुल संक्रमित 22.10 लाख है वही ब्राज़ील में 9.60 लाख है। इसके अलावा रूस में 5.53 लाख संक्रमित अब तक मिल चुके है. इसके बाद चौथे नम्बर पर भारत है और पांचवे पर यूके में 2.99 लाख संक्रमित अब तक ट्रैक हो चुके है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उनका कहना था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत दूसरे देशों से अच्छा कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है जहां मृत्यु दर सबसे कम है। लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही, थोड़ी सी भी ढील, अनुशासन में कमी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर कर देगा। उन्होंने राज्यों से कहा है कि वो कोरोना को जितना फैलने से रोक पाएंगे, उतना ही अर्थव्यवस्था को खोलना संभव होगा, मार्केट खुलेंगे, व्यापार बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकेंगे।

पीएम ने वायरस की टेस्टिंग को भी तेज करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘टेस्टिंग पर बल देना बहुत ज़रूरी है, जिससे हम संक्रमितों को आइसोलेट कर इलाज करें। टेस्टिंग क्षमता का पूरा इस्तेमाल हो, और उसे बढ़ाया जाए।’ साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमें हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करना है, जिससे हर कोरोना पीड़ित का इलाज हो सके। रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है। फेस कवर, मास्क और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल बहुत महत्वपूर्ण है।’

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

16 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

18 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

20 hours ago