Categories: Mau

बारिश होते ही नाला में हो गया परिवर्तित रतनपुरा भीमपुरा मोड़

बापू नंदन मिश्र

रतनपुरा,मऊ । जल निकासी की समस्या ने बरसात के पानी को इस कदर सड़क पर जमा कर दिया है की सड़क ही तालाब बन गई है । यह वाकया है रतनपुरा बाजार स्थित रतनपुरा भीमपुरा मार्ग का जो बारिश पढ़ते ही तालाब सदृश्य हो जाता है और मोटरसाइकिल साइकिल तथा पैदल वालों को तो काफी कठिनाई का सामना करना ही पड़ता है और आए दिन सड़क पर चलते समय पानी में लोग गिरते ही हैं साथ ही इस पर चलने वाले बड़े वाहनों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है । उल्लेखनीय है कि रतनपुरा भीमपुरा मार्ग, राजधानी मार्ग से निकालकर भीमपुरा होते हुए बेल्थरा रोड तक जाता है लेकिन रतनपुरा बाजार में ही राजधानी रोड से 300 मीटर के अंदर दोनों तरफ घर बन जाने के कारण जल निकासी एक बड़ी समस्या बनकर रह गई है । लगातार जन प्रतिनिधियों से मांग करने के बावजूद भी आज तक जल निकासी हेतु नाली का निर्माण नहीं हो सका है जिसके चलते थोड़ी सी भी बरसात होने पर सड़क पर ही जल जमा हो जाता है तथा आवागमन बाधित हो जाता है एवं स्थिति नारकीय हो जाती है । उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग पर मात्र 300 मीटर की दूरी पर है बस नहीं नाला बहता है। यदि इस मार्ग के एक किनारे से नाले का निर्माण करके बस नहीं नाले में गिरा दिया जाए तो जलजमाव की बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है और जलजमाव के कारण आए दिन टूटने वाली सड़क भी सुरक्षित हो सकती है । इस जलजमाव के कारण सड़क के टूटने से सरकार का जितना धन इस सड़क की मरम्मत पर खर्च होता है उससे कम खर्च में इतनी दूरी का नाला बन सकता है जिसमें से होकर पानी बस नहीं नाले में गिर जाएगा और सड़क स्वत: सुरक्षित हो जाएगी । स्थानीय लोगों में पुनीत सिंह डिंपल,राकेश वर्मा,मुन्ना जायसवाल,भुवाल सोनी,पप्पू गुप्ता,संजय सिंह,दुर्गा जायसवाल,ध्रुव नारायण शर्मा,राहूल वर्मा,पांचू गोपाल जयसवाल, राजेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, उमेश वर्मा आदि ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की सुरक्षा हेतु तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि इस नारकीय जीवन से निजात मिले और इस जल निकासी की समस्या का समाधान हो ।

aftab farooqui

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

11 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

11 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

12 hours ago

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिला अदालत का ज़मानती वारंट, बोली ‘जिंदा रहूंगी तो अदालत में ज़रूर पेश होऊगी’

मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…

13 hours ago