गौरव जैन
रामपुर। आसरा कालौनी डूंगरपुर की खाली पडी जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों को निर्ममता पूर्वक उनके घरों से उजाडने तथा उन घरों में आवासित लोगों के साथ मारपीट, लूट, छेडछाड आदि करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21-06-2020 को थाना गंज पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को रजा डिग्री कालेज मोड से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी निशानदेही पर लूट का कुछ सामान व लूट की घटना के दौरान प्रयुक्त किया तमंचा बरामद हुआ। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता इकराम खाॅ पुत्र नबाबजान खाॅ नि0 मौ0 घेर फतेह खाॅ थाना गंज, अब्दुल्ला परवेज शमशी पुत्र मौ0 सलीम शमशी नि0 कन्नी वाली गली शुतरखाना थाना गंज, रामपुर है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वर्तमान समय में डूंगरपुर थाना गंज में जहाॅ पर आसरा कालौनी बनी है। यही जगह वर्ष 2016 में खाली पडी थी। इस पर कुछ लोगों ने अपने घर बना लिये थे। तत्कालीन सरकार द्वारा इस भूमि पर सरकारी आसरा कालौनी का निर्माण कार्य कराना था। जब सम्बन्धित लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक जगह/भूमि खाली नही की गयी। तब हम तथा हमारे साथ अन्य लोगों ने तत्कालीन सरकार में मंत्री रहे मौहम्मद आजम खान के कहने/इशारे पर उनके घरों में लूटपाट, मारपीट, फायरिंग, छेडछाड आदि करते हुए, घरों को तोड दिया था और उनके सामान को अपने साथ उठाकर ले गये।
साथ ही अभियुक्त इकराम खा ने यह भी बताया कि मैने भी तमंचे से फायर किया था और कुछ सोने चाॅदी के आभूषण लूटे थे जो मैंने आपको बरामद करवा दिये है। अब्दुल्ला परवेज शमशी उपरोक्त ने भी बताया कि मैने भी उन घरों से कुछ सामान लूटा था जो मैंने आपको बरामद करवा दिये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रामकिशोर गौतम, उ0नि0 अजय कुमार ,हेड कां0 सोमदत्त शर्मा, कां0 लोकेन्द्र सिंह, का0 अमित कुमार , कां0 नफीस मलिक ,कां0 अमित कुमार थाना गंज शामिल रहे ।
तारिक़ आज़मी वाराणसी: शहर को झकझोर देने वाले हत्याकांड के बाद गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट…
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…
फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…
मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…