इदुल अमीन
वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र में चोरी और पाकेटमारी की सूचनाये अक्सर पुलिस को मिलती रहती थी। मगर मामले में कोई भी तहरीर नही आने के कारण पुलिस कोई कड़ी कार्यवाही नही कर पा रही थी। फिर भी क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस प्रत्नाशील रही। पुराने प्रकरण थाने तक आते भी नहीं थे और लोग हटो बढो के स्थिति में कर देते थे। इससे इन चोर और पाकेटमारो के हौसले बुलंद होते रहे। इनकी हिम्मत लगातार बढती रही और ये घटनाओं पर घटनाये करने की चाहत पाल कर लॉक डाउन में छुट मिलते ही दालमंडी क्षेत्र में अपनी पैठ बनाने की कोशिश करने लगे थे। मगर शायद ये भूल चुके थे कि इस बार पुराने वाले दालमंडी चौकी इंचार्ज नही बल्कि सौरभ पाण्डेय चौकी इंचार्ज है।
लिखित तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर चौकी इंचार्ज दालमंडी सौरभ पाण्डेय ने इस मामले के खुलासे के लिये अपना जोर लगा डाला। भूसे में सुई तलाशने जैसे इस मामले में मौके की भीड़ में असली पाकेटमारो को तलाशने की कोशिश में जी जान लगा डाली। इसके बाद काफी कैमरों को खंगाला गया। लोगो से जानकारी इकठ्ठा किया गया और पुलिस को अंततः सफलता हाथ लगी और मामले में प्रकाश में तीन युवक आ ही गए। प्रकाश में आये तीनो वांछितो की गिरफ़्तारी के लिये प्रयास तगड़े होने लगे और अंततः सफलता हाथ लगी तथा गुदड़ी बाजार सुलभ काम्पलेक्स के पास तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रमशः शादाब पुत्र पप्पू निवासी डी 44/89 रामापुरा थाना लक्सा जनपद वाराणसी, मो0 मंटू पुत्र मो0 वली निवासी ग्राम दर्जिया थाना मघईपुर जनपद मधुबनी बिहार, एवं भोला पुत्र गोरख डोम निवासी चिकन लखनऊ की दुकान के कटरे में व नई सड़क का फुटपाथ। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, चौकी प्रभारी दालमण्डी मय हमराह हे0का0 नन्दलाल सिंह, का0 अली अतहर, आरक्षी संग्राम यादव, का0 संजय बिन्द थे।
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…