Categories: UP

वाराणसी में जारी है कोरोना का कहर, दो कोरोना योद्धा सहित चार मिले कोरोना पॉजिटिव

ए जावेद/ मो0 सलीम

वाराणसी। शहर बनारस जैसे ही अपनी मौज मस्ती में दुबारा पलटना चाहता है वैसे ही कोई न कोई नया कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ जाता है। लगातार तीन दिनों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज चौथे दिन सोमवार को वाराणसी में 2 कोरोना योद्धा सहित कुल 4 कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आने के बाद शहर में कोरोना को लेकर खौफ का माहोल कायम हो गया है।

Demo Pic

आज मिले कोरोना संक्रमितो में वाराणसी के कोविड हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज में लगे एक चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी समेत चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों स्वास्थ्यकर्मी ईएसआई हॉस्पिटल के हैं। इसके अलावा एक कपड़ा दुकानदार और एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आईएमएसबीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब से सोमवार को 247 सैंपल की रिपोर्ट आयी, जिसमे जिसमें 243 की रिपोर्ट निगेटिव है सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि जलाली पूरा हॉटस्पॉट निवासी 60 वर्ष की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो कि बीएचयू में भर्ती है।

इसके अलावा एक 31 वर्षीय चिकित्सक और एक 19 वर्षीय चिकित्साकर्मी के साथ ही कालिया नगर रथयात्रा में रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाने वाले 30 वर्षीय दुकानदार में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को दीनदयाल बीएचयू और एसआई में भर्ती दो-दो मरीजों की लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया गया। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 280 हो गई है। इसमे 213 डिस्चार्ज और 7 की मौत के बाद अब आइसोलेशन वार्ड में 60 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा कालिया नगर को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है।

सोमवार को छह मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से  2, बीएचयू से 2 और ईएसआईसी हॉस्पिटल से 2 लोगों को स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। नए मरीजों के कारण फिलहाल लक्सा थाना क्षेत्र का कालियानगर (रथयात्रा) हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है। इससे जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 145 हो गयी है। इसके अलावा शिवपुर का भवानीपुर ग्रीन जोन में आ गया है। अब तक 74 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 71 है। इसमें 33 ऑरेंज और 38 रेड जोन में हैं। जनपद में सोमवार को 140 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 8101 सैंपल लिये जा चुके हैं। इसमें से 7652 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 449 सैंपल का परिणाम आना बाकि है।

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago