तारिक खान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। सोमवार देर रात 9 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध जिन्होंने 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में हुवे घोटाले का बड़ा खुलासा किया था को प्रतीक्षारत कर दिये गये है। सरकार के इस फैसले की नागरिको में आलोचना शुरू हो गई है।
मशहूर सोशल एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने आईपीएस अफसर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को तत्काल दुबारा एसएसपी प्रयागराज बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज द्वारा 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में अच्छा काम करने के बाद भी जाँच एसटीएफ को देना, फिर उन्हें अचानक बिना कारण हटाकर प्रतीक्षारत करना बताता है कि यूपी सरकार इस मामले में बेईमानी व लीपापोती कर रही है। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एक ट्वीट कर कहा कि पिछले दिनों जब वे प्रयागराज गए थे तो कई लोगों ने 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी। उनके प्रतीक्षारत होने से कई लोग दुखी एवं चिंतित दिख रहे हैं, जो उनकी वास्तविक उपलब्धि है।
वहीं पीलीभीत के एसपी अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय पर एसपी क्राइम के पद पर तैनात एस आनंद को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है। एसपी एटीएस आरपी सिंह को सीतापुर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। उन्नाव के एसपी विक्रांत वीर को हाथरस, गौरव बंसवाल को हाथरस से एसपी क्राइम डीजीपी मुख्यालय भेजा गया है। लंबे समय से जिले की पोस्टिंग का इंतजार कर रहे रोहन पी कनय को एसपी साइबर क्राइम से एसपी उन्नाव बनाया गया है। सीबीसीआईडी के एसपी जय प्रकाश पीलीभीत के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं बागपत से प्रताप गोपेंद्र यादव को हटा दिया गया है उनके स्थान पर अजय कुमार सिंह को भेजा गया है।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…